नाखून साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

36aa4a7f90e2e383b268c638c3631c73 original


कई लोगों को लगता है कि नाखूनों के लिए सिर्फ मेनिक्योर करवाना ही सही ऑप्शन होता है लेकिन हर हफ्ते मेनिक्योर करवाना भी आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. वहीं नाखूनों को हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की तरह ही रेगुलर सफाई की जरूरत होती है. नाखून अगर ठीक से साफ न हों तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. बता दें कि नाखूनों को भी बहुत अटेंशन की जरूरत होती है लेकिन कई-कई बार लोग इन पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से ज्यादा इश्यू होने लगते हैं. जी हां अगर नाखूनों में हमेशा गंदगी बनी रहती है तो इनमें इंफेक्सन से लेकर उनका लुक भी खराब हो सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपने नाखूनों की सफाई घर पर किस तरह से कर सकते हैं.

तेल से करें नाखूनों की सफाई- अब आप सोच रहे होंगे कि भला तेल से सफाई कैसे कर सकते हैं. अगर बात करें नाखूनों की तो ये बहुत जरूरी है कि आप उन्हें ठीक से मॉइश्चराइज करें. तेल से मसाज करने उनकी नेचुरल शाइन तो वापस आ जाती है वहीं अगर कोई गंदगी नाखूनों के बीच फंसी है जिसे नॉर्मल नहीं निकाला जा सकता है तो ये तेल की मदद से आसानी से निकल जाती है.

गुनगुने पानी में साफ करना- नाखूनों की सफाई का दूसरा तरीका यह है कि अपने नाखूनों को गुनगुने पानी में भिगो कर रखें. इसके लिए आप 5 मिनट के लिए ही सही लेकिन अपने नाखूनों को गुनगुने पानी में भिगो कर रखें. वहीं आप पानी में शैम्पू, गुलाब जल, नींबू, और विटामिन ई का तेल भी डाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बढ़ते वजन से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें बीन्स

आपके होंठ भी हो रहे हैं काले, हो सकती हैं ये वजह

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link