एक महीने में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए, फॉलो करें ये नेचुरल उपाय

ae65343b42982dffa90c55597d37abd4 original


ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि ग्लोइंग स्किन पाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है और तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और नुस्खों को आजमाना पड़ता है. लेकिन स्किन पर निखार पाना मुश्किल नहीं है. बशर्ते आप अपनी स्किन की व्यक्तिगत जरूरतों को समझें और इसे रोजान ऐसी केयर दें जिसकी स्किन हकदार है. ऐसे में अगर आप अपनी स्किन के अनुसार केयर रूटीन को फॉलो कर रही हैं तो आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. वहीं बता दें किचन शेल्फ पर, कई सामग्रियां हैं जिनका इस्तेमाल प्राकृतिक तरीके से स्किन देखभाल के लिए किया जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स के बारे बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप एक महीने में बेदाग निखार पा सकते हैं.

गुलाब जल का इस्तेमाल- एक बाउल में कॉटन पैड्स को गुलाब जल में भिगोकर फ्रिज में रख दें. सबसे पहले इनका इस्तेमाल स्किन पोंछने के लिए करें. वहीं इन कॉटन पैड्स से पूरे चहरे पर सर्कुलर मूवमेंट करें. फिर स्किन को गुलाब जल से भीगे हुए कॉटन के पैड से थपथपाएं.

फेस मास्क का इस्तेमाल-

मास्क नंबर-1

अंडे की सफेदी में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसके बाद 20 मिनट बाद पानी से धो लें.

मास्क नंबर-2

इसमें शहद और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला लें. इसके बाद से 20 मिनट तक लगाएं फिर चेहरे को धो लें. ऐसा रोजाना करने से चेहरे पर निखार आयेगा.

फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल– हफ्ते में दो बार फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें यह स्किन पर अदभुत काम करता है. डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को शाइनी बनाने में मदद कर सकता है.

विधि– अखरोट के पाउडर, शहद और नींबू के रस से फेशियल स्क्रब बनाएं. मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें. फिर छोटे सर्कुलर मोशन के साथ धीरे से रगड़े और पानी से धो लें.

ये भी पढे़ं-शादी में पार्लर जाने का नहीं है समय? तो इन टिप्स को करें फॉलो

वजन कम करने में मदद करेगा करेला, इस तरह से करें सेवन

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link