गर्दन का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, दो दिनों में ही दिखेगा असर

9dfd25930bd1cb83f6347004c6d636b5 original


सभी चाहते हैं कि उनका चेहरा हर दिन साफ होने के साथ-साथ खूबसूरत दिखे. जिसके लिए वह अपने स्किन केयर डेली रूटीन को फॉलो करते हैं. कई बार चेहरे पर इतना ध्यान दे दिया जाता है कि हम और बॉडी पार्ट्स को जैसे भूल ही जाते हैं. हम ये भूल जाते हैं कि इतने प्रोडक्ट्स की मदद से हम अपने चेहरे को तो अच्छा बना ले रहे हैं लेकिन जब बात आए गर्दन कि तो उस पर तो ध्यान ही नहीं दे रहे. कई बार गर्दन पर ध्यान न देने से हमारे गर्दन पर मैल जमा हो जाता है जो की साफ दिखाई देने लगता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताएंगे  जो की आपकी गर्दन को साफ रखने में मदद करेंगे. चलिए जानते हैं.

गुलाब जल, कच्चा पपीता और दही– आप अपनी गर्दन के मेल को छुड़ाने के लिए गुलाब जल कच्चा पपीता के साथ-साथ दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें और उसमें गुलाब जल के साथ साथ दही मिलाएं. इस पेस्ट को अपनी उंगलियों की मदद से गर्दन पर लगाएं और फिर से 15 मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करते हुए साफ पानी से धो ले.

हल्दी, दूध और बेसन- ऐसा करने के लिए आप हल्दी, दूध और बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे तैयार करने के लिए बेसन और दूध एक एक चम्मच लें, जिसमें चुटकी भर हल्दी को मिलाएं. इस पैक को गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें. सूख जाने के बाद स्क्रब करते हुए इसको साफ कर लें. हफ्ते भर ऐसा करने से आपकी गर्दन बिल्कुल साफ नजर आएगी.

बेसन के साथ नींबू- बेसन के साथ नींबू भी आपकी गर्दन से मेल को हटा सकता है. ऐसा करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन ले और नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद इसको स्क्रब करने के बाद पानी से धो लें.

आलू, चावल और गुलाब जल- आलू, चावल और गुलाब जल से भी आपको काफी फायदा मिल सकता है. ऐसा करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें, जिसमें कि आलू का रस मिला लें. इस पेस्ट को बनाने के लिए एक चम्मच गुलाब जल भी मिलाएं. इस पेस्ट को तैयार करके 15 से 20 मिनट तक गर्दन पर लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से धों लें.

शहद और नींबू- शहद और नींबू का पेस्ट भी आपके लिए फायदेमंद करार हो सकता है. इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच नींबू का रस लें और उसमें शहद मिलाएं. इस पेस्ट को फिर हल्के हाथों से गर्दन पर अप्लाई करें.

ये भी पढ़ें-रोजाना नाशपाती का करें सेवन, बढ़ता वजन होगा कम

दालों का सेवन करने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, इस तरह करें डाइट में शामिल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link