काले अंडरआर्म की समस्या दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

f92a44910592625804d31a6afdb23c75 original


अधिकतर गर्मियों में अंडरआर्म बहुत काले हो जाते हैं तो ये खुद को देखने में अच्छे नहीं लगते हैं और साथ ही अगर आप स्‍लीवलेस ड्रेसेस  पहनना चाहती हैं तो वो भी नहीं पहन पाती हैं. गर्मियों में लोग अक्सर स्लीवलेस ड्रेस पहनना चाहते हैं लेकिन अंडरआर्म की वजह से पहन नहीं पाते हैं तो ऐसे में आप ये आसान से नुस्‍खे को आजमा सकती हैं जिससे आपकी दिक्कत दूर हो जायेगी.

स्किन व्हाइटनिंग पैक-

साम्रगी-

शहद- 1चम्मच

नींबू का रस

हल्दी पाउडर- 1/2चम्मच

स्किन व्हाइटनिंग पैक बनाने की विधि-

एक कटोरी में हल्दी पाउडर लें.

फिर शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं.

सभी चीजों को मिक्स करें और आपका पैक तैयार है.

इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.

इसके बाद अपने अंडरआर्म्स को सादे पानी से धो लें.

एक्सफोलिएशन मास्क-

साम्रगी

चीनी- 1 चम्मच

शहद- 1 चम्मच

हल्दी-1/2 चम्मच

एक्सफोलिएशन मास्क की विधि-

एक कटोरी में चीनी और शहद मिलाएं.

इसमें आधा नींबू का रस निचोड़ें.

चीनी को पिघलाने के लिए 5 मिनट के लिए छोड़ दें

.इसे अपने साफ और ड्राई अंडरआर्म्‍स पर लगाएं.

10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें.

अपने अंडरआर्म्स को पोंछ लें.

इसके फायदे-

शहद जैसे क्लासिक ब्‍यूटी सामग्री में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को शाइनी बनाने में मदद करते हैं.

नींबू में एंटीबैक्टीरियल के साथ-साथ एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं, इसलिए यह एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है त्वचा की रंगत को हल्का करने के अलावा, नींबू उन सेल्‍स को बाहर निकालने में भी मदद करता है जो समय के साथ डेड हो जाते हैं लेकिन नींबू को कभी भी सीधे अपनी त्‍वचा पर नहीं लगाना चाहिए.

हल्‍दी में करक्‍यूमीन नामक तत्‍व होता है जो एक एंटीऑक्‍सीडेंट की तरह काम करता है यह अंडरआर्म्‍स के काले हिस्‍से को लाइट करने में मदद करता है.

चीनी अंडरआर्म्‍स की टैनिंग को दूर करने में मदद करती है क्‍योंकि यह डेड स्किन को निकालने में मददगार होती है.

ये भी पढ़ें-गले में है खराश तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगा आराम

अपनी नाक के रूखेपन को करें दूर, इन उपाए का करें इस्तेमाल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link