सफेद बालों को छिपाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

f6b75570be3a781b498bf77e31bd7aef original


बालों का समय से पहले सफेद होना आजकल एक आम समस्या बन गई है. जब बाल सफेद होने शुरू होते हैं तो इसकी शुरुआत आपके रूट्स से होती है. लेकिन जब बाल जड़ों से सफेद दिखाई देते हैं तो आप अपनी उम्र से कई गुना अधिक बड़े नजर आते हैं. ऐसे में आप अपने ग्रे हेयर को छिपाने के लिए रूट्स टच अप का सहारा लेती हैं. वैसे बालों और रूट्स को कलर करने के बाद उन्हें छिपाना काफी आसान हो जाता है. लेकिन बार-बार केमिकल्स को यूज करना एक अच्छा आइडिया नहीं माना जाता है.

वहीं यह जरूरी नहीं है कि हर बार रूट टच अप करने के चक्कर में काफी सारे पैसे खर्च करें. जी हां, आप कोशिश करें कि आप कुछ ऐसे हैक्स अपनाएं जो आपके सफेद रूट्स हेयर को हाइड करने में आपकी मदद करें. चलिए हम यहां आपको कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में बताएंगे जो आपके काम आने वाले हैं.

हेडबैंड या हेडस्कार्प पहनें– यह एक आसान तरीका है. सफेद बालों की जड़ों को हाइड करने के लिए आप कोशिश करें कि अपने रूट एरिया को एक प्यारे, पैटर्न वाले हेडबैंड से कवर करें. वहीं यदि आपके पास हेडबैंड नहीं तो आप हेडस्कार्फ का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

बनाएं फ्रेंच ब्रेड- ब्रेडिंग के जरिए भी व्हाइट हेयर रूट्स को हाइड किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आप बालों के सेक्शन करने की जगह फ्रेंच ब्रेड या डच बनाएं. इस हेयरस्टाइल में आपके रूट्स आसानी से हाइड हो जाते हैं और आपका लुक भी बेहद स्टनिंग नजर आता है.

हेयर पार्टिंग चेंज करें- जब आप हर दिन एक ही तरह से अपने बालों की पार्टिंग करती हैं तो इससे वह एरिया अधिक फ्लैटन नजर आता है, जिससे सफेद बाल अधिक दिखते हैं. ऐसे में अगर आप इनको हाइड करना चाहती हैं तो इसका एक आसान तरीका है कि आप अपने बालों की पार्टिंग चेंज करें.

ये भी पढे़ं-काले रंग के इन फूड्स को डाइट में करें शामिल, रहेंगे हमेशा हेल्दी

ज्यादा ग्रीन टी पीने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link