FD Rates: ICICI बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

13 03 2022 icicibankfd


Publish Date: | Sun, 13 Mar 2022 06:34 PM (IST)

ICICI FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है। नई दरें 10 मार्च 2022 से प्रभावी हो गई हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने दो करोड़ रुपए से अधिक की एफडी पर ब्याज दरों को अलग-अलग टेन्योर्स में बदल दिया है।

इतना मिलेगा ब्याज

आईसीआईसीआई बैंक के 3 साल से 10 वर्ष के बीच की अवधि पर 2 करोड़ से ज्यादा और पांच करोड़ कम तक की जमा रकम पर अधिकतम एफडी रेट पर 4.6% ब्याज मिलेगा। इस बदलाव का फायदा उन कस्टमर्स को ज्यादा मिलेगा, जिन्होंने तीन वर्ष या उससे ज्यादा समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रखा है। वहीं दो वर्ष से अधिक लेकिन तीन साल से कम की एफडी पर ग्राहकों को 4.50% ब्याज मिलेगा। 15 माह या उससे अधिक लेकिन 18 महीने से कम की जमा अवधि पर 4.2% ब्याज मिलेगा। 18 महीने या दो साल से कम समय की एफडी पर कस्टमर्स को 4.3% ब्याज मिलेगा। 1 साल से 15 महीने की एफडी पर ब्याज दर 4.15 फीसद होगी। जबकि 1 साल से कम फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 2.5 से लेकर 3.7 फीसद तक है।

एनआरओ और एनआरई पर होगी लागू

आईसीआईसीआई बैंक ने 5 करोड़ से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। हालांकि दो करोड़ से कम राशि की दरों में बदलाव नहीं किया। नई दरें एनआरओ और एनआरई पर लागू होगी।

एसबीआई ने भी बढ़ाई ब्याज दरें

वहीं एसबीआई ने भी एफडी की ब्याज दरों पर वृद्धि की है। 211 दिन से लेकर एक साल से कम पर 20 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है। इन पर 3.30% ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.80% ब्याज मिलेगा। वहीं 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 3.60 फीसद कर दिया गया है। नई दरें पुरानी एफडी को रिन्यू कराने और नए एफडी खुलवाने पर लागू होगी।

Posted By: Shailendra Kumar

 



Source link