कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल हो सकते हैं खराब

f3abd952c16262ffd8234ccaf6f9fbf3 original


हर किसी को अपने बाल सुंदर और चमकदार अच्छे लगते है. इसीलिए महिलाएं बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर का प्रयोग करती हैं. जिससे बाल अधिक सॉफ्ट हो जाते हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा कंडीशनर बालों के लिए हानिकारक भी हो सकता है. कंडीशनर के ज्यादा उपयोग से बाल ड्राई हो जाते हैं. साथ ही ब्रिटल बनने लगते हैं, जिससे बालों को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप अब से कंडीशनर का इस्तेमाल करना कम कर दीजिए, जिससे आपके बाल अधिक खराब न हो. अगर अभी तक के कंडीशनर के इस्तेमाल से आपके बाल खराब हो गए हैं तो उन्हें आप कुछ टिप्स से ठीक कर सकती हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

ज्यादा कंडीशनर वाले बालों के लक्षण-

  • ज्यादा कंडीशनर वाले बाल सॉफ्ट तो दिखते हैं लेकिन वो चिपचिपे भी लगने लगते हैं.
  • बालों का वॉल्यूम कम हो जाता है.
  • बाल बहुत भारी महसूस होने लगते है.
  • बालों की स्टाइलिंग में समय लगने लगता है.
  • बालों को मैनेज करना मुश्किल होने लगता है.
  • बाल बहुत ऑयली और ग्रीसी नजर आने लगते है.

बालों को कंडीशनर कैसे करें-

  • जब भी बाल धुले तब कंडीशनर करें.
  • बालों में कंडीशनर दो मिनट से ज्यादा नहीं रहने दें.
  • अधिक समय तक अगर बालों में कंडीशनर लगा रहेगा तो बाल ऑयली हो सकते है.
  • कंडीशनर को बालों में अच्छे से लगाएं.
  • कंडीशनर सिर्फ बालों में लगाएं, सिर में कंडीशनर नुकसान करता है.
  • कंडीशनर मिड लेंथ से नीचे की ओर लगाएं.

ज्यादा कंडीशनर वाले बालों को कैसे ठीक करें-

  • अपने बालों में से एक्स्ट्रा कंडीशनर निकालने के लिए शैंपू का अच्छे से प्रयोग करें और जहां-जहां बालों में ग्रीसी स्पॉट्स दिखाई देते हैं, वहां ड्राई शैंपू का भी प्रयोग कर सकते हैं.
  • ओवर कंडीशनिंग से बाल काफी पतले नजर आ सकते हैं. इसलिए प्रोटीन ट्रीटमेंट का प्रयोग करना बालों को वापस वॉल्यूम देने में मदद कर सकता है.
  • बालों को महीने में एक बार एप्पल साइड विनेगर से जरूर धोएं, इसमें पानी मिला कर ही प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें

बदलते मूड के हिसाब से इस तरह लगाएं लिपस्टिक शेड्स, फॉलो करें ये टिप्स

लिप्स को पाउटी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, लुक दिखेगा सबसे अलग

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link