EV Motorcycle: ईवी स्टार्टअप ने पेश किया गियर वाली दोपहिया बाइक, जानें ​कब मिलेगी आपको

pic


नई दिल्ली: इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electic Vehicle) के क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही काम दिख रहा है। गुजरात के एक इलेक्ट्रिक व्हीकल एंड एनर्जी टेक स्टार्टअप ‘मैटर’ (Matter) ने सोमवार को एक गियर वाली दोपहिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्रदर्शित किया। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इस इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के लिए बुकिंग शुरू करेगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

200 डीलरशिप
स्टार्टअप कंपनी की अगले एक वर्ष के दौरान देश के प्रमुख शहरों में डीलर बनाने की योजना है। कंपनी का कहना है कि इन शहरों में करीब 200 डीलरशिप सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य है। यही नहीं, कंपनी अगले दो वर्षों में एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका समेत विभिन्न विदेशी बाजारों में भी पहुंच बनाने की योजना बनाई है।

ध्यान इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर
मैटर ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Founder & CEO) मोहाल लालभाई ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खंड में कोई बड़ी कंपनी नहीं है इसलिए इस क्षेत्र में बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। कंपनी के अनुसार, यह मोटरसाइकल एक बार चार्ज होने पर 125 से 150 किलोमीटर तक चलती है। साथ ही इसे साधारण पांच एम्पियर प्लग द्वारा चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का दावा, पहली गियर वाली ई मोटरसाइकिल
कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल है। यह पांच किलोवॉट प्रति घंटे की बिजली क्षमता समेत कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है।



Source link