लखनऊ के आंत्रप्रन्योर ने भारत के टॉप 50 लीडर्स लिस्ट में बनाई जगह, प्रतिष्ठित अवार्ड से किया गया सम्मानित

pic


नई दिल्ली: लखनऊ के अग्रणी स्टार्टअप (Startup) हाफ सर्कल्स मीडिया प्रा. लिमिटेड ने देश के 50 टॉप एंटरप्राइज में शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है। इसे मार्केटिंग और विज्ञापन के क्षेत्र में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया एजेंसी (Social Media Agency) का पुरस्कार मिला है। कंपनी के संस्थापक और सीईओ निखिल श्रीवास्तव को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह पुरस्कार दिया गया।

हाफ सर्कल्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक और सीईओ निखिल श्रीवास्तव को लोकसभा सदस्य रमा देवी ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया। निखिल श्रीवास्तव ने करीब एक दशक तक विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करने के बाद लखनऊ से इस कम्पनी को शुरू किया। इतने कम समय में ही कंपनी ने बीजेपी, यूनिसेफ, जीआइज़ेड, कोलोप्लास्ट, एनएचएम, उत्तर प्रदेश टूरिज्म जैसे कई बड़े ब्रांड्स को अपनी सेवाएं देकर नाम बनाया है।

navbharat timesAgnipath protest: ट्रेन का एक डिब्बा जलाने से देश का होता है कितना नुकसान, यहां जान लीजिए
‘द लीडर्स अवार्ड्स 2022 – टॉप 50 लीडर्स ऑफ इंडिया’ अवार्ड्स समारोह का आयोजन 17 जून 2022 को नई दिल्ली में किया गया था। कार्यक्रम में 250 से ज़्यादा प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान तीन यूनिकॉर्न को भी उनके बेजोड़ व्यावसायिक प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। आयोजन में राजनीतिक हस्तियां, व्यापार विशेषज्ञ, बॉलीवुड सेलेब्स और मीडिया आइकन्स ने हिस्सा लिया। अवार्ड समारोह बिजॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आयोजित किया था जो समय-समय पर देश के अच्छे एंटरप्राइजेज की उपलब्धियों को सम्मानित करती है।

लीडर्स अवार्ड्स 2022 में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर काम करने वाले स्टार्टअप्स और छोटे व्यवसायों को पुरस्कृत किया गया है। इन पुरस्कारों को देने का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में अच्छे व्यवसाय और व्यवसाइयों की पहचान कर उनकी सराहना करना था चाहे वह भारत में कहीं भी स्थित एक निजी, सार्वजनिक कम्पनी या कोई व्यक्ति ही हो।



Source link