Emergency: इमरजेंसी से विशाक नायर का फर्स्ट लुक हुआ आउट संजय गांधी के रोल में नजर आएंगे एक्टर

13 09 2022 vishak nayar emergency look og


Publish Date: | Tue, 13 Sep 2022 12:52 PM (IST)

Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग जोरो-शोरों पर चल रही है। फिल्म से आए दिन नए लुक आउट होते रहते हैं। अब इस फिल्म में एक और नाम जुड़ गया है। इस फिल्म में साउथ सिनेमा के चर्चित एक्टर विशाक नायर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म से विशाक नायर का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया गया है। जारी किए गए फिल्म के इस पोस्टर में विशाक नायर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। विशाक नायर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस फर्स्ट लुक को शेयर किया है। इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। विशाक ने अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘संजय गांधी का किरदार निभाने को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इमरजेंसी की एक महान टीम के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं।’

संजय गांधी के किरदार में होंगे विशाक

मीडिया को मिली एक जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत ने विशाक और संजय गांधी के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘संजय श्रीमती गांधी के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक रहे हैं। इसके लिए मुझे किसी ऐसे शख्स की जरूरत थी, जिसने मासूमियत के साथ-साथ चतुर वाली भूमिका भी निभाई हो। साथ ही वह समान रूप से भावुक हैं। एक आदमी को कई शेड्स की जरुरत होती है। ऐसा ही शख्स चाहिए था जो हर इमोशन को जी सके।’ कंगना ने इस रोल के लिए कई महीनों तक तलाश की थी। काफी समय के बाद उन्हें आनंदम जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके विशाक उन्हें इस रोल के लिए काफी फिट लगे।

कंगना ने कही ये बातें

अपनी बातों में आगे कंगना ने कहा कि ‘संजय अपनी मां का विस्तार हैं। मैंने छह महीने से अधिक समय तक एक चेहरे की तलाश की और मैंने फिर उन्हें नए चेहरे के रूप में लॉन्च करने का फैसला किया। मुझे खुशी है कि अवनीत के बाद मैं एक बहुत बड़े पैमाने की फिल्म में एक नया चेहरा लॉन्च कर रही हूं। विशाक एक जबरदस्त नेता हैं और उन्होंने कई मलयालम फिल्में की हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। मुझे यकीन है कि वह संजय के किरदार के साथ बहुत अच्छा न्याय करेंगे।’ कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

Posted By:

 





Source link