एलन मस्क का ट्विटर डील रद्द करने के लिए नया कदम, व्हिसलब्लोअर के दावों के बाद फिर से भेजा पत्र

elonmusk2 1661867414


Business

oi-Mukesh Pandey

|

Google Oneindia News
loading

नई दिल्ली, 30 अगस्त। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एलन मस्क ने व्हिसलब्लोअर के दावों के बाद ट्विटर डील को रद्द करने के लिए नया पत्र भेजा है। साथ ही मस्क ने व्हिसलब्लोअर और ट्विटर के सुरक्षा के पूर्व प्रमुख पीटर जटको से माइक्रोब्लॉगिंग साइट स्पैम खाते को मापने के तरीके के बारे में जानकारी मांगी है। मस्क ने इसके लिए दो पत्र भेजे हैं। जिसमें ट्विटर इंक को डील टर्मिनेशन का एक पत्र शामिल है।

Elon Musk

दुनिया के सबसे अमीर शख्स व टेस्ला के सीईओ ने जुलाई में ट्विटर के लिए 44 अरब डॉलर की डील प्रस्ताव को ये कहते हुए रद्द करने की बात कहकर सभी को चौंका दिया था। मस्क ने कहा कि कंपनी ने उन्हें और नियामकों को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर स्पैम या बॉट खातों की सही संख्या के बारे में गुमराह किया है। सोमवार को एक अदालती कार्रवाई को लेकर मस्क ने व्हिसलब्लोअर और ट्विटर से माइक्रोब्लॉगिंग साइट स्पैम अकाउंट को मापने के तरीके के बारे में जानकारी मांगी है। व्हिसलब्लोअर और ट्विटर के सुरक्षा के पूर्व प्रमुख पीटर जटको ने अपनी शिकायत में कहा कि पिछले हफ्ते ये पता चला कि कंपनी ने झूठा दावा किया कि उसने स्पैम को कम करने पर उपयोगकर्ता की वृद्धि को प्राथमिकता दी।

मस्क ने ट्विटर पर एंड्रिया स्ट्रोप्पा नामक एक डेटा एनालिस्ट के ट्वीट को लेकर ये कदम उठाया है। स्टोप्पा ने लिखा था, ‘जब मस्क ने ट्विटर से फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पहले एक पुराना डेटा उपलब्ध कराया गया। बाद में एक फेक डेटा भी दिया गया और अंत में ऐसा डेटा मिला जिसमें फर्जी अकाउंट्स को पहले से ही सस्पेंड कर दिया गया था।

 अंतरिक्ष में 'NASA की आंख' को प्रभावित कर रहे एलन मस्क के सेटेलाइट्स, स्पेस एजेंसी ने FCC को बताया दर्द अंतरिक्ष में ‘NASA की आंख’ को प्रभावित कर रहे एलन मस्क के सेटेलाइट्स, स्पेस एजेंसी ने FCC को बताया दर्द

बता दें कि 13 अप्रैल को मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऐलान करके लोगों को चौंका दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया। डील को लेकर 13 अप्रैल की फाइलिंग में यह बात सामने आई। लेकिन बाद में 13 मई को एलॉन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड कर दिया था।

English summary

Elon Musk Sends Letter to Twitter Adding Reasons Terminate Deal

Story first published: Tuesday, August 30, 2022, 19:21 [IST]



Source link