Elon Musk: रोज सुबह उठकर एक डोनट खाता हूं, फिर भी जिंदा हूं… जानिए एलन मस्क ने क्यों कहा ऐसा

pic


नई दिल्ली: दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपनी अलग तरह की सोच के लिए जाने जाते हैं। अब तो वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक बन गए हैं। लेकिन पहले भी उनके ट्वीट्स पर लाखों लोग रिएक्ट करते थे। उनके एक ट्वीट पर क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में भारी उतारचढ़ाव आता है। इस बार उन्होंने शुगर यानी चीनी को लेकर ट्वीट किया है। दुनियाभर में लोगों का झुकाव हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ बढ़ रहा है। वे शुगर और नमक जैसी चीजों का इस्तेमाल कम कर रहे हैं। लेकिन मस्क इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। ट्विटर (Twitter) और स्पेसएक्स (SpaceX) के भी सीईओ मस्क का कहना है कि वह रोज सुबह उठकर एक डोनट खाते हैं और इससे उनकी हेल्थ पर कोई निगेटिव असर नहीं होता है। उन्हें इस ट्वीट पर कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

दरअसल मस्क ने X Prize Foundatio के एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन पीटर डायंमडिस की एक पोस्ट पर रिप्लाई में यह बात कही। डायमंडिस ने ट्वीट किया कि शुगर जहर है। इस पर मस्क ने कहा, ‘मैं रोज सुबह एक डोनट खाता हूं। फिर भी जिंदा हूं।’ मस्क के रिस्पॉन्स पर डायंमडिस ने कहा, ‘ओके एलन, मैं इस पर ज्यादा स्पेसिफिक बताता हूं। शुगर एक धीमा जहर है।’ इस पर ट्विटर यूजर्स ने मजेदार रिस्पांस दिए हैं। एक यूजर ने कहा कि अगर आप रोज एक डोनट खाते हैं तो डॉक्टर आपसे दूर रहता है। एक अन्य यूजर ने कहा कि जो शुगर आप अपने फूड में मिलाते हैं वह बड़ी समस्या नहीं है, समस्या वह शुगर है जो जो कंपनियां आपके फूड में मिलाती हैं।

Navbharat TimesElon Musk vs Twitter: ट्विटर को $44 अरब में खरीदा और अब $20 अरब बता रहे हैं वैल्यू, एलन मस्क क्यों कर रहे हैं ऐसा?

डोनट्स बिना जीना भी क्या जीना

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं एलन से सहमत हूं। शुगर हमारी दुश्मन नहीं है। इसे जहर कहना पानी को जहर करने के बराबर है। ज्यादा पानी पीने से आप डूब जाएंगे, लेकिन सीमित पानी पीने से आपको कोई समस्या नहीं होगी। पानी जहर नहीं है। न ही शुगर जहर है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘डोनट्स के बिना जीना भी कोई जीना है।’ मस्क दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 175 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में रेकॉर्ड 38 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।



Source link