फर्जी कास्टिंग कॉल के खिलाफ एकता कपूर का लीगल एक्शन, कहा- ‘किसी से पैसे नहीं मांगते’

1661093094


एकता कपूर टीवी सीरियल, फिल्में और वेब सीरीज प्रोड्यूस करने में व्यस्त हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कलाकारों की भरमार हैं जिन्हें एकता कपूर ने मौका दिया और आज वो बड़े नाम बन चुके हैं। सभी उनके सीरियल में काम करने का एक मौका चाहते हैं। स्ट्रगलर्स को अगर बालाजी टेलीफिल्म्स में मौका मिल जाए तो उनकी किस्मत बदलते देर नहीं लगती। ऐसे मंऐ फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। एकता कपूर के प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर फर्जी कास्टिंग कॉल करने के खिलाफ कंपनी ने लीगल एक्शन लिया है। रविवार को एकता कपूर और उनके प्रोडक्शन वेंचर्स बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और ऑल्ट डिजिटल एंटरटेनमेंट ने फर्जी कास्टिंग एजेंट्स के खिलाफ एक बयान जारी किया। 

स्ट्रगलर्स को किया सतर्क


ये कास्टिंग एजेंट्स काम दिलाने के बहाने पैसे की मांग कर रहे थे। अब कंपनी ने इस मामले में जरूरी कानूनी कारर्वाई किया है। साथ ही एक्टिंग के इच्छुक लोगों से किसी भी संदिग्ध कास्टिंग कॉल की रिपोर्ट करने का अनुरोध किया। 

पुलिस में की शिकायत

 

एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान को साझा किया है, जिसमें लिखा है, यह हमारे नोटिस में आया है कि कुछ लोग बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और ऑल्ट एंटरटेनमेंट के लिए खुद को कास्टिंग एजेंट बताकर पैसे कमाने के फेर में जुटे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

‘कभी पैसे नहीं लेते’


बयान में आगे कहा गया है कि यह साफ किया जाता है कि बालाजी टेलीफिल्म्स, ‘ऑल्ट डिजिटल एंटरटेनमेंट और एकता कपूर कभी किसी काम करने के इच्छुक कलाकारों से पैसे की डिमांड नहीं करेंगे। अगर आपको कोई कास्टिंग कॉल संदिग्ध लगता है तो कृपया हमें तुरंत ऐसे एजेंट्स का विवरण हमारी आधिकारिक ईमेल आईडी balajicasting@balajitelefilms.com पर सूचित करें।‘  

 

11 1661093015



Source link