बारिश में दही या छाछ खाने से हो सकते हैं बीमार, जानिए क्यों नहीं खानी चाहिए दही

6e24c61b801a2e5af94dfae7a1a5bdf8 original


Avoid These Food in Monsoon: बारिश के मौसम में ऐसी कई चीजें हैं जो आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन्हीं में से एक है दही. बारिश में दही खाने से गले की समस्या और सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ जाता है. गर्मी में आप भले ही कितना भी दही खाते हों, लेकिन बारिश में दही और उससे बनी चीजें जैसे लस्सी, छाछ और मट्ठा पीने से बचना चाहिए. दरअसल बारिश में पाचनतंत्र काफी कमजोर हो जाता है. ऐसे में हल्का भोजन ही डाइट में शामिल करना चाहिए. आइये जानते हैं बारिश के मौसम में दही काने से क्या परेशानियां होती हैं.

बारिश में दही खानी चाहिए या नहीं?
1- आयुर्वेद के अनुसार मानसून में दही या उससे बनी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. 
2- इसकी पीछे की वजह है कि बारिश में डेयरी प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं, जो पेट को नुकसान पहुंचाते हैं.
3- बारिश में हाई प्रोटीन डाइट का सेवन कम करना चाहिए. दही में प्रोटीन काफी होता है, इसलिए दही खाने से बचें.
4- बारिश में डॉक्टर्स ताजा और गरम खाना खाने की सलाह देते हैं, जबकि दही ठंडी तासीर की होती है.
5- दही में ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो पेट के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन बैक्टीरिया ज्यादा होने पर नुकसान भी कर सकते हैं.
6- अगर आप दही खाने के बहुत शौकीन हैं और बिना दही के नहीं रह सकते तो कोशिश करें घर का जमा ताजा दही ही खाएं. 
7- बारिश में खट्टा या बासी दही खाने से गले में खराश हो सकती है. 
8- बारिश में अगर आपको दही खाना है तो छौंक लगाकर रायता बनाकर खाएं या दही को थोड़ा पतला करके खाएं. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: बारिश में गलने लगी है अदरक, तो इस तरह करें स्टोर

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link