Ukraine-Russia War: जंग के दौरान यूक्रेन में फंसे जर्मनी के खुफिया प्रमुख, बड़ी मुश्किल से जान बचा कर भागे

Bruno Kahl


कीव. यूक्रेन और रूस के बीच जंग (Ukraine-Russia War) का आज तीसरी दिन है. वहां के कई शहरों में अब भी दूसरे देशों के नागरिक फंसे हैं. इस बीच खबर है कि जर्मनी के खुफिया विभाग के प्रमुख ब्रूनो कैल (Bruno Kahl head of the foreign intelligence service BND) भी राजधानी कीव में फंस गए थे. बाद में बड़ी मुश्किल से उन्हें रोड के रास्ते वहां से बाहर निकाला गया. बता दें कि कीव में एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. जबकि वहां बार-बार लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है.

विदेशी खुफिया सेवा बीएनडी के प्रमुख ब्रूनो कैल कीव में थे. जबकि उन्हें बर्लिन वापस जाना था. कहा जा रहा है कि यूक्रेन पर आक्रमण की संभावनों के बारे सूचना देने को लेकर जर्मन और अन्य यूरोपीय खुफिया सेवाएं फेल हो गई. जबकि अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों कई हफ्तों से हमले की चेतावनी दे रहे थे. लिहाजा ब्रूनो वहां जा कर फंस गए.

खुफिया एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कैल को कीव से पोलैंड की सीमा तक सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी. इसी रास्ते से हजारों की संख्या में शरणार्थियों भागने की कोशिश कर रहे थे. लिहाज़ा उनकी गाड़ी भारी भीड़ के चलते धीमी रफ्तार से चल रही थी. प्रवक्ता ने कहा कि कैल पोलैंड में घुस गए, जो यूक्रेन और जर्मनी दोनों के साथ सीमा साझा करता है, और शाम तक बर्लिन पहुंचने की उम्मीद है.

इस बीच सीएनन के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव में पिछले कुछ घंटों से शहर के पश्चिम और दक्षिण में जोरदार विस्फोटों की सूचना मिल रही है.  बता दें कि यूक्रेन पर रूस का हमला गुरुवार से शुरू हुआ और तेजी से पूरे देश में फैल गया. रूसी सेना ने जमीन, समुद्र और हवा तीनों तरफ से हमला किया है.

Tags: Russia, Ukraine



Source link