इन कारणों की वजह से बालों में लंबे समय तक नहीं टिकता है हेयर कलर

da16ba81c5facf28859b6303d9488e1f original


बाल महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. इसलिए हर महिला चाहती है कि उनके बाल हमेशा खूबसूरत दिखे और इसी के कारण महिलाएं बालों पर तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स लगाती हैं. आजकल बालों में कलर कराने का ट्रेंड काफी पॉपुलर है. लेकिन बालों में महंगे हेयर कलर करवाने के बावजूद भी कुछ दिनों बाद ही हेयर कलर फेड होने लगता है. जिसकी वजह से बालों में दोबारा कलर करवाना पड़ता है.

लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों होता है. शायद नहीं, तो आपको बता दें कि यह सब आपकी कुछ गलतियों और लापरवाही के कारण होता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आपको बालों में हेयर कलर करवाने के बाद कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. चलिए जानते हैं.

कलर करवाने के बाद इन गलतियों को करने से बचें-

बालों को मॉइश्चर नहीं करना- स्किन की तरह बालों को भी मॉइश्चर और हाइड्रेशन की जरूरत होती है. लेकिन ज्यादातर महिलाएं अपनी स्किन को मॉइश्चर करती हैं लेकिन बालों को नहीं. जबकि कलर्ड बालों को ज्यादा नमी और पोषण की जरूरत होती है. इसलिए बालों में हफ्ते में कम से कम दो बार हाइड्रेटिंग मास्क जरूर लगाएं.

सही शैंपू का चुनाव नहीं करना- कलर्ड बालों की शाइन और हेल्थ को बरकरार रखने के लिए आपको एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बालों को कलर करते समय बहुत ज्यादा कैमिकल का इस्तेमाल बालों में होता है. इसलिए अपने बालों को धोने के लिए सही शैंपू और सही कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

गर्म पानी से बालों को धोना- गर्म पानी से बाल धोने से भी आपका हेयर कलर जल्दी निकल जाता है.

बार-बार बालों को धोना- बालों से हेयर कलर बहुत जल्दी निकलने का सबसे बड़ा कारण बार-बार शैंपू करना है. जी हां अगर आप हफ्ते में 3 बार शैंपू करते हैं तो आपको समझना होगा कि आपको हेयर कलर ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा.

ये भी पढ़ें-महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ट्राई करें राजस्थान के ये फेमस गहने, दिखेंगी सबसे अलग

कई तरह के होते हैं आईलैश एक्सटेंशन, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link