सर्दियों में बिजली बिल की ना लें टेंशन! बिना बिजली के पानी गर्म कर देता है ये Geyser, देखें डीटेल्स – Times Bull

Geyser


नई दिल्ली: दिवाली के बाद में सर्दी से मौसम की शुरुआत हो चुकी है। देश में कई इलाकों में भंयकर शीतलहर पड़ती है, जिससे लोगों के डेली काम में फर्क पड़ता है, लोग कई दिनों तक सुर्य की किरण को देखने के लिए तरस जाते है, ऐसे में घर में हीटर, गीजर की खूब प्रयोग होने लगता है। वही इन इलेक्ट्रालिन आइटम के दाम भी बढ़ जाते हैं। हालांकि मार्केट में ऐसे गीजर आते हैं जो कम कीमत में  जो बिना बिजली के भी पानी गर्म कर देता है। तो चलिए आप को इसके बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- Tata और Mahindra ला रही ये एक से बढ़कर एक धाकड़ SUV, ADAS फीचर्स के मिलेगी 456km की रेंज

Hero HF Deluxe को बनाए इलेक्ट्रिक, पर्यावरण के साथ आपकी जेब का भी रखेगा ख्याल

आप को बता दें कि सर्दी का मौसम आते ही मार्केट सज जाता है। जिससे ग्राहकों के लिए तरह-तरह के आइटम खरीदने के लिए मिल जाते हैं। पानी गर्म करने के लिए ऐसे गीजर के बारे में बता रहे हैं तो बिजली के बिना ही पानी को गर्म कर देते हैं।

Racold LPG

Racold LPG को 8,744 रुपए में खरीदा जा सकता है, इस गीजर का इस्तेमाल घरेलू उपयोग के लिए किया जा सकता है। ये सर्दियों में पानी आसानी से ठंडा कर देता है।

बता दें कि इसे दीवार पर आसानी से फिट भी किया जा सकता है। वही आप अपने जरुरत के हिसाब से बड़े घर या ऑफिस के लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। लोगों के लिए अच्छी बात ये हैं कि इसके लिए बिजली की भी जरूरत नहीं होती है तो ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

10 L Shinestar Gas Geyser

10 L Shinestar Gas Geyser, Ivory को India Mart से खरीदा जा सकता है। वही सकी कीमत भी महज 2800 रुपए है।

आप को बता दें कि इस गीजर में कई खासियत है। इसे पानी गर्म करने के लिए सिर्फ गैस की जरूरत होती है। इआपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है।  ये साइज में भी काफी छोटा है तो इसे आसानी से कहीं फिट भी किया जा सकता है। यानि कम स्पेस के लिए अच्छा रहता है।

HINDWARE ATLANTIC EVETO
अगले गीजर की बात करें तो HINDWARE ATLANTIC EVETO है। इसकी कीमत 8,990 रुपए है।  इसमें एक से बढ़कर एक खासियत दी गई है।  इसमें तापमान सेट करने का भी ऑप्शन दिया गया है। Design, Safety के लिहाज से ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें Flame Failure Protection भी दी गई है।



Source link