टैनिंग को इस तरह से करें दूर, चेहरे पर लगाएं ये होममेड फेस मास्क

bf639b7382141317ef76d39bae659c5b original


जल्द ही गर्मियों के मौसम की शुरुआत होने वाली है. गर्मी आते ही सनरेज़ से होने वाली टैनिंग की चिंता काफी बढ़ जाती है. बाज़ार में टैनिंग से निपटने के लिए कई प्रोडक्ट्स ज़रूर हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स भी हमारी स्किन पर ज्यादा असर नहीं डालते. ऐसे में सोचने की बात ये रहती है कि अगर टैनिंग हो गयी तो उससे कैसे निपटेंगे? ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से फेस मास्क हैं जिनसे आप टैनिंग दूर कर सकती हैं. चलिए जानते हैं.

खीरा, तरबूज और मिल्क पाउडर का बनाएं मास्क –अपने चेहरे से ट्रेनिंग को हटाने के लिए आपकी रे का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा करने के लिए आप एक चम्मच खीरे का जूस एक चम्मच तरबूज, 2 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर ले खीरे के जूस तरबूज और मिल्क पाउडर को एक ब्लेंडर में डालकर उसका पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर 30 मिनट बाद नार्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें.

बादाम, दही और हल्दी का मिश्रण –आपको बता दें कि बादाम त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके साथ-साथ यह हमारी रंग को हल्का बनाने में भी मदद करता है. ऐसे में आप बादाम दही को मिलाकर उसके साथ हल्दी  का एक मास्क बना सकती हैं. ऐसा करने के लिए एक चम्मच कुटा हुआ बादाम , एक चम्मच दही, चुटकी भर हल्दी पाउडर को मिलाएं. इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर इसको सर्कुलर मोशन में हल्के हाथ से घुमाते हुए स्क्रब करें और फिर पानी से मुंह धो लें.

मूंग दाल और टमाटर का मास्क –चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए मूंग दाल बहुत ही अच्छी मानी जाती है. इसके साथ साथ ही त्वचा को साफ भी करती है. वहीं दूसरी ओर टमाटर एक नेचुरल टोनर  माना जाता है जो कि हमारे चेहरे पर ग्लो भी लाता है. आप इसका पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच भीगी हुई मूंग दाल एक चम्मच टमाटर का पल्प लें. इन दोनों को मिलाकर आप एक पेस्ट बनाएं जिसको कि अपने चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें और उसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें.

केसर और दूध का फेस मास्क –अगर आपकी स्किन ड्राई है ऐसे में आप यह फेस मास्क अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. आपको बता दें कि इस मास्क को बनाने के लिए केसर एक कप दूध ले दूध को गर्म करने रखें और उसमें केसर के धागे डालें. इसके बाद कुछ देर तक इस दूध को गर्म रखे रहने दे. कॉटन  का इस्तेमाल करके आप अपनी स्क्रीन पर इस मास को लगा सकती हैं . इसको 20 मिनट लगा रहने देने के बाद अपने चेहरे को धो लें.

ये भी पढ़ें-

वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें स्प्राउट्स, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

कम उम्र में बाल हो रहे हैं सफेद? अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा छुटकारा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link