पेट दर्द को बिल्कुल ना करें इग्नोर, हो सकता है हार्ट अटैक का इंडिकेशन

20cfbc06f61aac107eb6bd868b4e2f511677656360298506 original


Stomach Ache Could Be Symptom Of Heart Attack: पेट में दर्द होने पर आप क्या करते हैं. क्या उसे साधारण दर्द मान कर छोड़ देते हैं. ज्यादा से ज्यादा एसिडिटी या गैस की वजह से होने वाली तकलीफ मान कर आप उसकी दवा लेते होंगे. या, कुछ घरेलू उपचार अपना लेते होंगे. ये भी संभव है कि ऐसे तरीकों से आपको आराम भी मिल जाता होगा. पर, ये ध्यान रखें कि इस तरह के इलाज से आपको राहत मिलती है आपके दिल को नहीं. कई बार पेट में होने वाला दर्द दिल के लिए घातक हो सकता है. ये इशारा भी हो सकता है कि आपका दिल कभी भी अटैक का शिकार हो सकता है. बहुत देर हो जाए उससे पहले पेट के दर्द को समझें और समय रहते दिल की हिफाजत कर लें. 

किस दर्द को न करें इग्नोर

पेट में दर्द बहुत से तरीके का होता है. हर दर्द अलग अलग इशारे करता है.

एक दर्द आम किस्म का होता है. जिसे मरोड़ का नाम दे दिया जाता है. आमतौर पर ये दर्द आंत के किसी इंफेक्शन की वजह से होता है. इस तरह के दर्द में पेट में कुछ तेजी घूमता हुआ लगता है. उसकी के साथ दर्द का अहसास भी होता है. इस तरह के दर्द के दौरान दस्त भी लग सकते हैं.

पेट में दाईं तरफ दर्द हो तो वो दर्द अपेंडिक्स का भी  हो सकता है. ये दर्द नाभि के पास भी तेज महसूस होता है. ऐस दर्द महसूस हो तो एसिडिटी समझ कर छोड़ देने की बजाए डॉक्टर को दिखाएं.

पेट से लेकर कमर तक तेज दर्द महसूस हो रहा हो तो उसकी वजह पथरी भी हो सकती है. पथरी का दर्द अक्सर सुई चुभने जैसा भी  महसूस होता है. पेनक्रियाज, लिवर या किडनी में स्टोन कहीं भी हो सकता है. 

कैसे जाने पेट दर्द का हार्ट से संबंध?

आपके पेट के ऊपरी भाग में दर्द रहता हो तो उसे इग्नोर बिलकुल न करें. इसे सामान्य दर्द मानने की भूल महंगी पड़ सकती है. जरूरी नहीं कि ये दर्द एसिडिटी की वजह से ही हो रहा हो. इसका कारण मायोकार्डियक इंफेक्शन भी हो सकता है. ये एक ऐसा इंफेक्शन है जो सीधे हार्ट पर असर डालता है लेकिन दर्द पेट में पता चलता है. 

इस तरह का दर्द उठने पर ईसीजी कराने में  देरी न करें और डॉक्टर को भी इसकी पूरी जानकारी दें. ये दर्द कभी भी  हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है. 

 

 यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link