भूलकर भी न खरीदें ये आईफोन और आईपैड, खराब हुआ तो नहीं आएगा काम, ये है वजह

25c0ad9bed2c62cd1bc3e0ec7ee18a63 original


Apple Product Update : ऐप्पल (Apple) के प्रोडक्ट खासकर आईफोन (iPhone) अपने फीचर्स की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. हर कोई आईफोन रखने की इच्छा रखता है, लेकिन अधिक कीमत की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते. अपनी इ्च्छा पूरी करने के लिए लोग बीच-बीच में सेकेंड हैंड डील भी तलाशते रहते हैं, ताकि आईफोन का फील लिया जा सके. अगर आप भी इसी तरह की हसरत लिए पुराने आईफोन की तलाश में हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. इससे आप नुकसान से बच सकेंगे. दरअसल, ऐप्पल ने अपने पुराने (vintage) और अप्रचलित (obsolete) प्रोडक्ट्स की लिस्ट को अपडेट किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से.

आईफोन 6 प्लस हुआ विंटेज कैटेगरी में

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल ने आईफोन 6 प्लस (iPhone 6 Plus) को दुनियाभर में ‘विंटेज’ प्रोडक्ट की कैटिगरी में शामिल कर दिया है. ऐसे में अब आपको आईफोन 6 प्लस खरीदने से बचना चाहिए. बेशक बेचने वाला इसे कितनी भी कम कीमत पर ही क्यों न दे. ऐप्पल इस फोन को 2014 में लेकर आया था. 2016 में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद भी कंपनी ने इसे जारी रखा था.

iPad माना जाएगा अप्रचलित

इसके अलावा कंपनी ने आईपैड (iPad) को अप्रचलित (Obsolete) कैटेगरी में शामिल किया है. इस प्रोक्ट को ऐप्पल 2012 में लेकर आई थी. लोगों के बीच इसकी फभी काफी डिमांड थी.

क्या होता है विंटेज और अप्रचलित

ऐप्पल ने अपने पुराने प्रोडक्ट के लिए दो कैटेगरी बना रखी हैं. एक है विंटेज (Vintage) तो दूसरा है अप्रचलित (Obsolete). इसे समय-समय पर अपडेट किया जाता है. ऐप्पल के मुताबिक, किसी प्रोडक्ट्स को ‘विंटेज’ तब माना जाता है, जब कंपनी ने उन्हें 5 साल से अधिक समय से सेल्स के लिए डिस्ट्रिब्यूट करना बंद कर दिया हो. इसके अलावा किसी डिवाइस को ‘अप्रचलित’ तब माना जाता है जब कंपनी उन्हें 7 साल से अधिक समय से बिक्री के लिए डिस्ट्रिब्यूट करना बंद कर दिया हो. यहां ये समझना भी जरूरी है कि विंटेज (Vintage) कैटेगरी वाले प्रोडक्ट्स हार्डवेयर सर्विस के लिए एलिजिबल होते हैं, लेकिन उनके जल्द ही बंद होने का खतरा रहता है. वहीं अप्रचलित (Obsolete) कैटेगरी के प्रोडक्ट हार्डवेयर सर्विस के लिए एलिजिबल नहीं होते हैं. यानी वह फोन या डिवाइस यूजलेस हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें

WhatsApp Hidden Feature: व्हाट्सऐप पर अपने मैसेज को बनाना है स्टाइलिश तो झटपट फॉलो करें ये ट्रिक

Galaxy S22 Series Launch: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए गैलेक्सी एस22 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स, कितनी है कीमत



Source link