बालों के पतले होने से ना हों परेशान, अपनाएं ये टिप्स

cb5bb6ce54b9b1a92a9f2f2f76f5c4cb original


बालों की खूबसूरती भला कौन नहीं चाहता है. हर कोई खूबसूरत बाल पाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाता है. खासतौर पर लड़कियां बालों में चमक लाने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं. लेकिन वास्तव में सुंदर बाल वह होते हैं जो चमकदार होते हैं जिनमें लचीलापन होता है. ऐसे बाल न तो बहुत ऑयली होते हैं और ना ही बहुत जयादा रूखे होते हैं. खूबसूरत बालों की बनावट चिकनी होती है और इनमें वॉल्यूम भी होता है. यानी कि ऐसे बाल घने दिखते हैं.  लेकिन ऐसे बाल पाना थोड़ा मुश्किल है इसके लिए आपको अपने बालों की उचित देखभाल करनी होगी. ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने पतले बालों को घना कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

डाइट का रखें ख्याल- अगर आप बालों को घना बनाना चाहती हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. अपनी डाइट में रोजाना एक छोटी कटोरी स्प्राउट्स को भी शामिल करें. क्योंकि इसमें अमीनो एसिड होता है जो बालों के लिए बहुत जरूरी होता है.

बालों की कंडीशनिंग करें– बालों की कंडीशनिंग बालों में वॉल्यूम जोड़ने का एक महत्वपूर्ण तरीका है जिसके जरिएं हम बालों के रंग-रूप में सुधार कर सकते हैं. कंडीशनिंग बालों को पोषण देने में भी मदद करती हैं. जिससे वो घने दिखते हैं.

अंडा और अरंडी का तेल– रूखे बालों में वॉल्यूम और चमक लाने के लिए दो बड़े चम्मच अरंडी का तेल और एक नींबू का रस एक चम्मच ग्लिसरीन लें. इन सभी सामग्रियों के साथ अंडा डालें, इन सामग्रियों को अच्छे मिलाएं और इस मिश्रण को मसाज करते हुए अपने बालों पर लगाएं. आघे घंटे बाद बालों को धो लें.

ये भी पढे़ं

मुंहासों को कम करने में मदद करेगी ग्रीन टी, इस तरह करें इस्तेमाल

आंवला खाने से सेहत को मिलता है फायदा, कई बीमारियां भी होती हैं दूर

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link