DMart Q4 Results: राकेश झुनझुनवाला के गुरु राधाकिशन दमानी की कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, इनकम भी बढ़ी, पूरी डिटेल

pic


नई दिल्ली: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। यह रिटेल डी-मार्ट (D-Mart) का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यु सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी (Avenue Supermarts Ltd) का नेट प्रॉफिट बढ़कर 460.1 करोड़ रुपये रहा है। इसमें 7.8 फीसदी का उछाल आया है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 426.75 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। एवेन्यू सुरपमार्ट्स के शेयरों की बात करें तो यह बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 3680.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

navbharat timesटाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट, रेखा झुनझुनवाला ने एक दिन में कमाए 300 करोड़, आगे भी उछाल के संकेत

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी

रिटेल श्रृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी परिचालन से कुल आय 20.57 प्रतिशत बढ़कर 10,594.11 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 8,786.45 करोड़ रुपये थी।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल व्यय 10,002.21 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही के 8,210.13 करोड़ रुपये से 21.82 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की मार्च तिमाही में 20.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल आय 10,627.18 करोड़ रुपये रही।

नेट प्रॉफिट बढ़ा

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 59.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,378.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,492.40 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 2021-22 से 38.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में 42,839.56 करोड़ रुपये रही।डी-मार्ट के स्टोर की कुल संख्या 31 मार्च, 2023 तक 324 थी।

navbharat timesTata Motors: सरपट भाग रहा रतन टाटा का ये शेयर, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, 6 साल बाद मिली गुड न्यूज

शेयरों में आ सकता है उछाल

कंपनी के नतीजे अच्छे आने से अब निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

(भाषा इनपुट के साथ)



Source link