Diesel Price: एक ही झटके में 25 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, जानें किन लोगों पर पड़ेगा असर

shell 1646814216


डीजल की कीमत में 25 रुपए की तेजी

डीजल की कीमत में 25 रुपए की तेजी

राहत की बात ये है कि पेट्रोल पंपों पर खुदरा खरीदारों के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी खुदरा उपभोक्ता यानी आप पर इस बढ़ी हुई कीमत का कोई असर नहीं पड़ेगा। 25 रुपए प्रति लीटर की इस बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत थोक उपभोक्ताओं के लिए 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई है। मुंबई में थोक उपभोक्ताओं को बेचे जाने वाले डीजल की कीमत अब 122.05 लीटर हो गई है तो वहीं खुदरा उपभोक्ताओं की कीमत 94.14 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल की कीमत 115 रुपए प्रति लीटर तो खुदरा उपभोक्ताओं के लिए 86.67 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि 4 नवंबर, 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 किन लोगों पर पड़ेगा इस बढ़ोतरी का असर

किन लोगों पर पड़ेगा इस बढ़ोतरी का असर

आपको बता दें कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर सिर्फ थोक विक्रेताओं पर पड़ने वाला है। इस थोक विक्रेताओं में सरकारी बस के बेड़े, मॉल, हवाई अड्डों, बिजली पैदा करने वाली इंडस्ट्री शामिल हैं, जो बड़ी मात्रा में डीजल की खरीदारी करते हैं। आपको बता दें कि रविवार को भी तेल कंपनियों ने आम जनता के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। तेल कंपनियों ने 137वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत को अपरिवर्तित रखा है।

SMS भेजकर पता कर सकते हैं अपने शहर में सोने का दाम

SMS भेजकर पता कर सकते हैं अपने शहर में सोने का दाम

अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो SMS के जरिए चेक कर सकते है। इसकते लिए आपको एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा। इंडियन ऑयल के कस्टमर्स को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा तो वहीं HPCL के ग्राहकों को HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा।



Source link