DID Super Moms 3: भारती सिंह ने Liger actor Vijay Deverakonda को किया किस

bharti singh and vijay deverkonda 1661056438


टीवी के हिट शो DID Super Moms 3 के सेट से जल्द ही इस शो के फैन्स के लिए एक खास एपिसोड टेलिकास्ट होने वाला है। जल्द ही इस शो पर Liger एक्टर Vijay Deverakonda और अनन्या पांडे अपनी फिल्म को प्रमोट करते नजर आएंगे। भारती ने इस खास एपिसोड का एक प्रोमो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें एक्टर विजय देवरकोंडा संग रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। 

भारती के किस करने पर देखें विजय देवरकोंडा का रिएक्शन 

भारती ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में शो का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में भारती के लाफ्टर पंच पर विजय और अनन्या को ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है। प्रोमो में विजय,  भारती को क्यूट कहते  हैं और इस पर भारती इतराते हुए कहती हैं- मैं हॉट भी हू्ं। इसके बाद भारती DID Super Moms 3 के मंच पर विजय की पीठ पर किस करती हुई नजर आ रही हैं। विजय भी भारती के साथ इस कॉमिक केमिस्ट्री को एंजॉय करते दिख रहे हैं। भारती ने इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए, कैपशन में लिखा है- इस वीकेंड मेरी और विजय देवरकोंडा की जुगलबंदी लगाएगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज, देखते रहिए DID Super Moms…

ट्विटर पर ट्रेंड में है Liger 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Liger मूवी ट्रेंड में है। इसकी अहम वजह तो #BoycottLigerMovie ही है लेकिन इसके साथ ही इस मूवी के फैन्स भी फिल्म के सपोर्ट में उतर आए हैं। 

दरअसल लाइगर के बायकॉट के ट्रेंड के शुरू होने की वजह विजय देवरकोंडा के बायकॉट कल्चर पर दिए गया रिएक्शन है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के सपोट में बोलने के बाद से ही ट्विटर पर लाइगर को बायकॉट करने मुहीम भी शुरू हो गई है। फिलहाल धीरे धीरे पूरी इंडस्ट्री अब बायकॉट कल्चर का विरोध करती नजर आ रही है। 

इस बयान पर भी हुआ बवाल 

ना केवल आमिर खान की फिल्म के सपोर्ट में बोलने को लेकर बल्कि बॉलीवुड में चल रहे ‘कैंसल कल्चर’ पर भी एक्टर के बयान का विरोध किया जा रहा है। लाइगर एक्टर विजय ने इंडिया टुडे से बात करते हुए  कहा था, ‘मुझे लगता है कि फिल्म के सेट पर एक्टर, डायरेक्टर्स, एक्ट्रेस के अलावा और भी दूसरे अहम किरदार होते हैं। एक फिल्म पर दो सौ से तीन सौ तक कलाकार काम करते हैं और हम सभी के स्टाफ मेंबर्स होते हैं इसलिए एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती है। कई लोगों के लिए जिंदगी जीने का माध्यम होती है। जब आमिर खान सर एक लाल सिंह चड्ढा बनाते हैं तो उनका नाम फिल्म में स्टार के तौर पर होता है लेकिन उस फिल्म से दो हजार से तीन हजार परिवार जुड़ा होता है। जब आप एक फिल्म का बायकॉट करते हैं तो केवल आप आमिर खान पर फर्क नहीं डालते, आप उन हजारों परिवारों को प्रभावित कर रहे हैं जो रोजगार का माध्यम खो देते हैं।’ गौरतलब है कि लाइगर 25 अगस्त को रिलीज होगी।



Source link