Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंडक, जानिए कितने दिन तक बना रहेगा बरसात का दौर?

PTI09 23 2022 000202B


Delhi Rain- India TV Hindi News

Image Source : PTI
Delhi Rain

दिल्ली और एनसीआर में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। कल रात से बारिश रुक रुककर हो रही है। आज भी सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले ​तीन दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का दौर बना रह सकता है। 

बादलों की ओट में छिपा रहा सूरज

इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए कुछ जगहों पर हल्की स्तर की बारिश संभावना जताई थी। ऐसे में सुबह से ही बादलों के डेरा डालने से सूरज बादलों के पीछे छिपा रहा। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री लुढ़क कर 27.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार सामान्य रही व नमी का स्तर 81 से 96 फीसदी रहा। 

बारिश के साथ ही तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ अधिकांश इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके अगले दिन भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी व अधिकांश इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link