फोन से तुरंत डिलीट करें ये 3 Apps, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

pic


नई दिल्ली। Google Play Store पर कई ऐसी ऐप्स हैं जो हमारे काम आती हैं लेकिन कई ऐप्स ऐसी भी हैं जो हमारे लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं। लगातार किसी न किसी सिक्योरिटी कंपनी के जरिए या फिर खुद गूगल के जरिए इस तरह की ऐप्स की लिस्ट आती है जो आपका डाटा चुरा रही होती हैं या फिर वो आपकी प्राइवेसी में दखल दे सकती हैं।

इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट:
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जो Synopsys Cybersecurity Research Center (CyRC) द्वारा पेश की गई है। इस रिपोर्ट में 3 ऐप्स के बारे में बताया गया है जो आपके फोन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। ये तीन ऐप्स माउज और कीबोर्ड संबंधित हैं। इनके नाम Lazy Mouse, Telepad और PC Keyboard हैं।

चोरी हो सकता है आपका पैसा:
ये तीनों ऐप्स बेहद ही लोकप्रिय हैं। इन्हें 2 मिलियन डाउनलोड्स प्राप्त हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप्स न सिर्फ आपकी निजी जानकारी चुराती हैं बल्कि आपका अकाउंट भी खाली कर सकती हैं। ऐसे में आपने अगर इन तीन ऐप्स को डाउनलोड किया है तो आपको इन्हें तुरंत ही इन्हें अपने फोन से डिलीट करना होगा।

साथ ही आपको खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

1. Apps परमीशन पर दें ध्यान:
नए एंड्रॉइड अपडेट्स के अनुसार, जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको कई तरह की परमीशन्स मांगी जाती हैं। ऐसे में आपको यह ध्यान देना होगा कि कौन-सी ऐप क्या परमीशन मांग रही है और उस ऐप को उस परमीशन की जरूरत है या नहीं।

2. रिव्यूज को करें चेक:
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको उसके रिव्यूज को चेक करना होगा। क्योंकि यूजर्स अपने एक्सपीरियंस के आधार पर रिव्यू देते हैं।

3. ऐप को कितनी बार डाउनलोड किया गया है:
ज्यादातर देखा गया है कि जो ऐप खतरनाक होती है उनके डाउनलोड बहुत ज्यादा होते हैं। साथ ही इनके डेवलपर भी फर्जी ही होते हैं। ऐसे में डाउनलोड की संख्या पर ध्यान देना बेहद ही जरूरी हो जाता है। साथ ही ऐप के डेवलपर पर भी ध्यान देना बेहद ही जरूरी है।

4. ऐप का डिस्क्रिप्शन जरूर पढ़ें:
Google Play Store से कोई भी ऐप डाउनलोड समय उसके डिस्क्रिप्शन को जरूर पढ़ें। अगर आपको ये सही लगे तो ही ऐप को डाउनलोड करें।



Source link