IPL के ओपनिंग मैच में CSK का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं, जानें कैसे हैं आंकड़े

collage maker 31 mar 2023 01 11 pm 343 1680248509


Chennai Super Kings- India TV Hindi

Image Source : IPL
Chennai Super Kings

IPL 2023 शुरू होने जा रहा है। लीग का पहला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें बराबर लग रही हैं। गुजरात के पास युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं सीएसके के पास अनुभावी खिलाड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। अब तक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके हैं। जिनमें से सीएसके ने 7 बार आईपीएल का ओपनिंग मैच खेला है। इन 15 सीजन में से तो सीएसके दो साल बैन ही रही थी। यह 8वीं बार है जब धोनी की सीएसके आईपीएल का पहला मैच खेलेगी। आईपीएल के ओपनिंग मुकाहलों में सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आइए इस मैच से पहले आईपीएल के ओपनिंग मैच में सीएसके के प्रदर्शन पर एक नजर डालें। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में अब तक कुल 7 बार आईपीएल का पहला मैच खेला है। जिसमें चार मुकाबलों में उन्हें जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सीएसके का ओपनिंग मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। सीएसके ने साल 2009 में पहली बार आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला खेला था। सीएसके भले ही आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है। लेकिन इस मामले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है।

आईपीएल के ओपनिंग मैच में सीएसके का प्रदर्शन

  • साल 2009 – सीएसके को मुंबई इंडियंस ने 19 रन से हराया
  • साल 2011 – चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 2 रनों से हराया
  • साल 2012 – सीएसके को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से हराया
  • साल 2018 – चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हराया
  • साल 2019 – चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
  • साल 2020 – चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया
  • साल 2022 – सीएसके को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 में सीएसके का स्क्वॉड

एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्‍स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा। 

Latest Cricket News





Source link