Cryptocurrency News Today: वॉरेन बफे के बिजनस पार्टनर ने क्रिप्टोकरेंसीज को बताया फैलने वाली गंभीर बीमारी, कहा.. बहुत पहले लग जाना चाहिए था बैन

pic


नई दिल्ली: बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज पर भारत समेत दुनियाभर में बहस जारी है। अब इसमें अमेरिका के दिग्गज निवेशक चार्ली मुंगेर (Charlie Munger) भी कूद पड़े हैं। लंबे समय से वॉरेन बफे (Warren Buffett) के बिजनस पार्टनर मुंगेर का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी फैलने वाली गंभीर बीमारी की तरह है और इस पर बहुत पहले ही बैन लग जाना चाहिए था।

98 साल के मुंगेर 1978 से बफे की कंपनी Berkshire Hathaway Inc के वाइस चेयरमैन हैं। रॉयटर्स के मुताबिक मुंगेर ने एक कार्यक्रम में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर शुरुआत में ही बैन लग जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात पर गर्व महसूस करता हूं कि मैं इससे दूर ही रहा। यह फैलने वाली किसी गंभीर बीमारी (venereal disease) की तरह है। मेरी नजर में इसकी कोई कीमत नहीं है।’

navbharat timesCrypto latest news: टैक्स लगाने से क्रिप्टोकरेंसीज को मिल गई कानूनी मान्यता! जानिए वित्ती मंत्री सीतारमण ने क्या कहा
बफे और मुंगेर
उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे आधुनिकता मानते हैं और इस तरह की करेंसी का स्वागत करते हैं जो फिरौती, उगाही और टैक्स चोरी में उपयोगी है। इससे पहले बर्कशायर के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे ने भी क्रिप्टोकरेंसी को चूहे मारने वाला जहर (rat poison) बताया था और कहा था कि इसकी कोई कीमत नहीं है।

navbharat timesCrypto latest news: बिटकॉइन की ‘खुदाई’ पर भी अब टैक्स की तैयारी, GST रेट पर सोच रही सरकार
बफे और मुंगेर की मुलाकार 1959 में हुई थी। 1961 में वह सात पार्टनरशिप कंपनियां चला रहे थे। उन्होंने अपना पहला मिलियन डॉलर इनवेस्टमेंट Dempster में किया था। आज कई कंपनियों में बर्कशायर हैथवे का निवेश है। इनमें American Express, Apple, Bank of America, Coca-Cola, General Motors, Moody’s, Verizon शामिल हैं।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Source link