Cryptocurrency News Today: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 15% उछली बिटकॉइन, जानिए अब क्या हो गई है कीमत

pic


नई दिल्ली: रूस ने जब यूक्रेन (Russia-Ukraine crisis) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी तो बिटकॉइन (Bictoin) समेत सभी क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। यूक्रेन में युद्ध अब गहरा गया है लेकिन पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में भारी उछाल आई है। इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में 15 फीसदी उछाल आई है।

दुनिया की सबसे टॉप क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी आई है। इस दौरान Terra में 24 फीसदी तेजी आई और वह दुनिया की सातवीं सबसे मूल्यवान क्रिप्टो बन गई। इसी तरह Avalanche में 19 फीसदी और मीम क्रिप्टो शीबा इनू (Shiba Inu) में 10 फीसदी तेजी आई है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक 1.26 बजे बिटकॉइन 11.71 फीसदी की तेजी के साथ 43,355 डॉलर यानी 33,76,000 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।

navbharat timesCryptocurrency News Today: यूक्रेन पर रूस के हमले से बिटकॉइन की हवा निकली, 12 फीसदी की भारी गिरावट, नौ रुपये में मिल रही यह क्रिप्टो
दूसरी क्रिप्टो भी उछली
बिटकॉइन की कीमत नवंबर की शुरुआत में 68,000 डॉलर के पार चली गई थी। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो ईथर (Ether) 9.34 फीसदी तेजी के साथ 2916 डॉलर यानी 227179 रुपये पर ट्रेड कर रहा थी। मीम क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) 4.92 फीसदी और शीबा इनू 7.16 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रही है।



Source link