Crorepati Stock: शराब बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में ₹1 लाख लगाने वाले आज हैं करोड़पति! मिला ऐसा छप्परफाड़ रिटर्न

pic


नई दिल्ली: शेयर बाजार ने बहुत से लोगों को लखपति और करोड़पति बनाया है। ऐसा कहा भी जाता है कि शेयर बाजार में वो ताकत है कि ये लोगों को करोड़पति और लखपति बना सकता है। हालांकि अगर शेयर बाजार में सही स्टॉक में सही समय पर निवेश किया जाए तो तगड़ा रिटर्न मिलना तय है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक Crorepati Stock) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस स्टॉक Crorepati Stock) ने पिछले 20 वर्षों से लगातार निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। हालांकि किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं इस स्टॉक के बारे में।

निवेशकों को दिया 14,100 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला यह स्टॉक रेडिको खेतान के शेयर (Radico Khaitan Share) है। यह शराब बनाने वाली कंपनी है जिसने अपने निवेशकों को लंबे वक्त में शानदार रिटर्न दिया है। यह कंपनी 8PM व्हिस्की और मैजिक मोमेंट्स वोडका को बनाती है। पिछले 20 वर्षों की बात करें तो यह शेयर 7.62 रुपये से बढ़कर 1,087 रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में इसने निवेशकों को करीब 14,100 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक में अभी भी तेजी बनी हुई है। पिछले एक महीने की बात करें तो इस शेयर का भाव ₹1000 से बढ़कर ₹1087 के स्तर पर पहुंचा है। पिछले छह महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹790 से ₹1087 के स्तर तक चढ़ गया है। इसमें करीब 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अगर पिछले 5 वर्षों की बात करें तो यह लगभग ₹270 से बढ़कर ₹1087 प्रति शेयर हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 300 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 10 वर्षों में, रेडिको खेतान के शेयर की कीमत लगभग ₹145 से ₹1087 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ी है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 650 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

navbharat timesMultibagger Stock: इस स्टॉक में लगाए थे ₹1 लाख, आज हैं ₹60 लाख के मालिक, निवेशकों को मिला ऐसा बंपर रिटर्न

इस तरह करोड़पति हुए निवेशक

रेडिको खेतान शेयर का इतिहास देखें तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.08 लाख हो गया होता। अगर निवेशक ने छह महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.37 लाख रुपये हो गया होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 4 लाख रुपये हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज बढ़कर ₹1.42 करोड़ हो जाता।

navbharat timesMultibagger Stock: कौन है ये कंपनी जिसने तीन साल में दिया 2 हजार से ज्यादा का रिटर्न! अब दे रही बोनस शेयर का तोहफा

अभी 1,075 रुपये के भाव पर है स्टॉक

शेयर बाजार में मंगलवार यानी 13 दिसंबर को रेडिको खेतान शेयर 1,097.65 रुपये के स्तर पर खुला था। हालांकि इसके बाद शेयर में गिरावट देखी गई। एक समय यह स्टॉक गिरकर 1,072 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि रेडिको खेतान लिमिटेड का नाम देश में शराब बनाने वाली बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। पहले इस कंपनी का नाम नाम रामपुर डिस्टलरी था। इस कंपनी की शुरुआत साल 1943 में हुई थी। इसके बाद इस कंपनी का नाम बदलकर डिको खेतान लिमिटेड रख दिया गया था। यह कंपनी कई व्हिस्की और वोदका के ब्रांड्स चलाती है।



Source link