Post Office की इस स्कीम में केवल हर महीने 1411 रुपये का निवेश कर बनाएं 35 लाख का फंड

f3b17ea0097d47be296cd9a8fddfd3bf original


कहते हैं कि जीवन में पैसे कमाने के साथ-साथ निवेश का भी बहुत महत्व होता है. बदलते समय के साथ मार्केट में कई निवेश के ऑप्शन आ गए है लेकिन, आज भी देश में एक बड़ा मध्यम वर्ग है जो आज भी सरकारी स्कीम्स में निवेश करना पसंद करता है. भारतीय डाक यानी इंडियन पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन निवेश ऑप्शन लेकर आता रहता है. इन स्कीम की खास बात यह होती है कि इसमें कम निवेश पर भी आपके बेहतर रिटर्न मिलते हैं. इसके साथ ही यह बाजार जोखिमों से अलग रहता जिसके कारण यह पैसे डूबने का खतरा नहीं रहता है.

अगर आप भी किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जिसमें कम निवेश पर आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं. इसमें आप हर महीने छोटे निवेश पर लाखों का फंड जमा कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस स्कीम से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में बताते हैं-

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की खास बातें-
-पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम में हर भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है जिसकी उम्र 19 साल से 55 साल के बीच है.
-इस स्कीम में आप 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख तक का निवेश कर सकते हैं.
-इस स्कीम में आप प्रीमियम हर महीने, तीन महीने, छह महीने और साल के आधार पर कर सकते हैं.
-इस स्कीम इन्वेस्टर को 30 दिन प्रीमियम भरने का छूट मिलता है.यानी प्रीमियम भरने के एक महीने के अंदर आप प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
-इस स्कीम में निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है केवल आपकी पॉलिसा 4 साल पुरानी होनी चाहिए.

ग्राम सुरक्षा योजना पर इतना मिलेगा रिटर्न-
आपको बता दें कि अगर आप 19 साल की उम्र में 55 साल की उम्र तक 10 लाख रुपये निवेश करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1515 प्रीमियम भरना होगा. वहीं 58 साल की उम्र तक आपको 1463 रुपये और 60 साल की उम्र तक निवेश करने के लिए 1411 रुपये जमा करने होंगे हर महीने बतौर प्रीमियम. 55 साल की उम्र में आपको 31.60 लाख रुपये, 58 साल की उम्र में 33.40 लाख रुपये और 60 साल की उम्र में 34.60 लाख रुपये बतौर मैच्योरिटी राशि मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Credit Card का बिल नहीं भर पाने की स्थिति में बैंक नहीं कर पाएंगे आपको परेशान, ग्राहक के पास होते हैं ये अधिकार

अब रेलवे स्टेशन पर पैन और आधार कार्ड बनवाने के साथ और भी कई सुविधाओं का मिलेगा फायदा, पढ़े डिटेल्स



Source link