भारत में कोरोना के मामले एक लाख से कम हुए

824167 285X232



824167 730X365

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना के मामले एक लाख से कम हो गए हैं, जिसमें सोमवार को 24 घंटे के दौरान 83,876 नए मामले सामने आए जबकि 895 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को साझा किए हैं।

देश में अब कोरोना के 11,08,938 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,99,054 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 96.19 प्रतिशत है।

देशभर में कुल 11,56,363 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 74.15 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं।

बीते 24 घंटे में 14.70 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक की खुराक दी गई हैं, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 169.63 करोड़ तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक 12.07 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

 

आईएएनएस



Source link