बच्चों के साथ किचन में कर रही हैं कुकिंग तो इस तरह करें सेफ्टी

0a6b9f938bab8a88748d108ac227919f original


Safety Tips: बच्चों को अक्सर अपनी मम्मी के साथ कुकिंग करने में काफी मजा आता है. खुद कुकिंग करने का अपना एक अलग ही आनंद है और अक्सर बच्चे इस एक्टिविटी को काफी एन्जॉय करते हैं. लेकिन जहां एक ओर यह एक्टिविटी काफी एक्साइटेड होती है. वहीं दूसरी ओर यह बच्चों के लिए कभी-कभी थोड़ी खतरनाक भी साबित हो सकती है. खासतौर से किचन में चॉपिंग करने से लेकर कुकिंग करते समय अगर बच्चों के साथ थोड़ी भी लापरवाही बरती जाए तो वह खुद को चोटिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं किचन में काम करते समय हर इंग्रीडिएंट को भी सही तरह से ट्रीट किया जाना आवश्यक होता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बताएंगे जो हर पैरेंट्स को बच्चों के साथ किचन में काम करते समय ध्यान में रखना चाहिए.

हाइजीन का रखें ख्याल- यह सबसे पहला और बेहद महत्वपूर्ण सेफ्टी टिप्स है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. कई बार बच्चे गंदे हाथों से ही किचन में काम करना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं वह फल-सब्जियों को ठीक से वॉश भी नहीं करते हैं. इस तरह से आप बीमार हो सकते हैं. इसलिए अगर बच्चा किचन में कुछ काम कर रहा है तो उसे हाइजीन का पाठ पढ़ाना चाहिए.

कभी अकेला ना छोड़ें- कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप बच्चों के साथ किचन में होते हैं तो आपको अचानक कोई काम याद आ जाता है या फिर कोई फोन आ जाता है तो आप बच्चे को किचन का काम सौंपकर कुछ देर के ले अपने काम में बिजी हो जाते हैं. लेकिन यह बच्चों की सुरक्षा की लिहाज से यह काफी घातक हो सकता है. इसलिए जब किचन में काम करते समय पैनी नजर रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

Health Tips: घुटनों की अकड़न दूर करने में मदद करते हैं ये उपाय, दर्द में मिलेगा आराम

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link