थरूर के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के विचार पर आया कांग्रेस का रिएक्शन, जानें क्या कहा

shashi tharoor 1661853981


Shashi Tharoor- India TV Hindi News
Image Source : PTI
Shashi Tharoor

Highlights

  • G-23 नेताओं में शामिल रहे हैं शशि थरूर
  • शशि थरूर चुनाव लड़ने पर जल्द करेंगे फैसला
  • हमारे यहां तो ऐसा नहीं है कि डेढ़ लोग नियुक्ति करें- कांग्रेस

Shashi Tharoor: सियासी गलियारों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शशि थरूर (Shashi Tharoor) कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर द्वारा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर विचार किए जाने को लेकर मंगलवार को कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है और कांग्रेस का संविधान भी मौजूद है, ऐसे में वह जो उचित समझते हैं वह कर सकते हैं।

‘कांग्रेस का संविधान है…जो आप उचित समझते हैं, वह करिए’


पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस में चुनाव होता है, लेकिन बीजेपी को बताना चाहिए कि उसके किस चुनाव के जरिए जेपी नड्डा पार्टी अध्यक्ष बने हैं? सूत्रों का कहना है कि थरूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है। इस बारे में पूछे जाने पर वल्लभ ने कहा, ‘‘हम ऐसी किसी बात से अवगत नहीं हैं। लेकिन मैं समझता हूं कि हमने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पूरी तिथियों का इसमें उल्लेख है। अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है तो तिथियां मौजूद हैं। कांग्रेस का संविधान है…जो आप उचित समझते हैं, वह करिए।’’

‘हमारे यहां तो ऐसा नहीं है कि डेढ़ लोग नियुक्ति करें’

कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा। वल्लभ ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारे यहां तो ऐसा नहीं है कि ‘डेढ़ लोग’ नियुक्ति करें…. भाजपा में चुनाव कब हुए थे? नड्डा जी ने कौन सा चुनाव लड़ा था? (नितिन) गडकरी जी और राजनाथ सिंह जी ने कौन से चुनाव लड़ा था?’’

चुनाव लड़ने पर जल्द करेंगे फैसला

सूत्रों ने बताया कि थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है लेकिन वह जल्द ही इस पर फैसला कर सकते हैं। आपको बता दें कि थरूर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि वह इस मुकाबले में शामिल होंगे या नहीं। उन्होंने मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’’ चुनाव कराने का आह्वान किया है। इस लेख में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।

Latest India News





Source link