Cholesterol की सबसे बड़ी दुश्मन है ये हरी सब्जी, Sugar Level कंट्रोल के लिए नहीं खानी पड़ती दवाई – Times Bull

cholesterol


नई दिल्ली लौकी की सब्जी हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, लेकिन यह ज्यादातर घरों में नहीं खाया जाता है, सेहत से भरपूर लौकी की सब्जी डाइजेशन को बेहतर रखने के साथसाथ कोलेस्ट्रोल को भी ठीक करने में मदद करती है। लौकी की सब्जी स्वादिष्ट होने के साथसाथ कम समय में भी पक जाती है।

आज हम आपको लौकी की सबसे सिंपल रेसिपी बताने जा रहे हैं। जो कि काफी इंस्टेंट तरीके से बनकर तैयार हो जाएगी, साथ ही यह स्वाद और पौष्टिकता में भी भरपूर होगी, जिसे सभी उम्र के लोगों द्वारा खाया जाएगा। लौकी में मौजूद विटामिन सी और आयरन आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। लौकी की सब्जी बनाने के लिए

इसे भी पढ़ेंः 60 का माइलेज और कीमत भी 32000 रुपये, धांसू स्कूटर को जल्द लाएं घर

इसे भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में ना करें देरी, माइलेज भी है दमदार

सामग्री 

आधा किलो लौकी, जीरा, हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती, देसी घी, नींबू का रस और नमक 

कैसे बनाएं लौकी की सब्जी

सबसे पहले लौकी की सब्जी बनाने के लिए लौकी का छिलका उतारकर छोटेछोटे टुकड़ों में बारीक काट लें। अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें, उसे मीडियम आंच पर गर्म हो जाए तो जीरा का तड़का लगाना है। अब जीरा डाल कर कुछ सेकेंड तक दोनों को इसके बाद हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर फिर से भून लें जब यह भून जाए तो इसमें लौकी डाल दे कलछी के मदद से अच्छे से हिलाते हुए पका लें। इसके बाद कढ़ाई को ढककर लौकी को 5 से 10 मिनट के लिए पकने दें। इस बीच में आपको बीचबीच में कलछी के सहारे से लौकी को चलाते रहना है, नहीं तो लौकी कड़ाई से चिपक कर जल सकते हैं। जब यह अच्छे से पक जाए तो स्वाद अनुसार नमक डाल दें और एक 2 मिनट के लिए और पका कर गैस बंद कर दें। आपकी लौकी की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है।



Source link