74 करोड़ रुपये में बिक गया डेढ़ लाख वाला चाइनीज़ फूलदान! न तो है दुर्लभ और न ही ऐतिहासिक …

china vase


Chinese Vase Sold for 74 Crore Rupees: जब किसी चीज़ की नीलामी की जाती है, तो उससे जुड़े हुए तमाम पहलू पर गौर किया जाता है. वो किस युग या वंश से जुड़ी रही है, उसकी धातु और नक्काशी कैसी है और सबसे अहम चीज़ ये कि आखिर वो क्यों इतना खास है कि उसकी कीमत लाखों-करोड़ों में लगाई जाए. आपने ऐसे तमाम आर्टिफैक्ट्स या ऐतिहासिक पीसेज़ के बारे में सुना होगा जो ऊंची कीमत देकर खरीदे या बेचे गए. हालांकि आज जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, वो ज़रा अलग है.

लोगों को इस बात का शौक होता है कि वो अपने घरों में ऐसे एंटीक पीस सजाकर रखें, जो आसानी से नहीं मिलते हों. आपको सुनकर ज़रा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है कि एक फूलदान 74 करोड़ रुपये की आसमान छूती कीमत पर बिका है, जबकि उसमें कोई खासियत नहीं है. बल्कि आपको किसी भी अच्छे स्टोर में ऐसा पीस आसानी से मिल जाएगा.

डेढ़ लाख का फूलदान 74 करोड़ में बिका
पेरिस में Osenat Auction House की ओर से एक चीनी फूलदान की नीलामी की जा रही थी. फूलदान की कीमत $1,900 यानि करीब डेढ़ लाख रुपये से लगाई गई, लेकिन ये खिंचते-खिंचते 74 करोड़ तक पहुंच गई और इसी कीमत पर किसी शख्स ने इसे खरीदा है. नीले और सफेद रंग का Tianqiuping फूलदान को गलती से वहां मौजूद लोगों ने ऐतिहासिक समझ लिया और इसकी कीमत वास्तविक दाम से करीब 4000 गुना ज्यादा लग गई. सीएनएन की रिपोर्ट के मुतााबिक ये फूलदान ज्यादा पुराना भी नहीं है, बल्कि 30 साल पहले का है.

18वीं सदी का समझ लिया गया फूलदान
अब इसे बेचने वाले की किस्मत कहें या और कुछ, ये फूलदान उसे अपनी दादी की मौत के बाद उनके घर से मिला था. वो कुछ और चीज़ों के साथ ही नीलाम करने के लिए Osenat Auction House को दिया गया था. लंबी गर्दन वाली सुराही जैसा फूलदान 9 ड्रैगन और बादलों से सजाया गया है. ऑक्शन हाउस के प्रेसिडेंट जीन पियेरे के मुताबिक 300-400 लोगों ने इस फूलदान को खरीदना चाहा, जो इसे 18वीं सदी का समझ रहे थे. आखिरकार ये अपनी असल कीमत से हज़ारों गुना ऊंची कीमत पर बिक गया. इसे खरीदने वाला शख्स भी चीन का ही रहने वाला बताया जा रहा है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link