एक शरीर में दो सिर के साथ पैदा हुए बच्चे, दिल से जुदा मगर देह से जुड़ी हैं दो चमत्कारिक बहनें

Untitled design 2022 04 23T120635.673


हर कपल एक होने के बाद अपनी संतान की ख्वाहिश रखता है. उस कपल ने भी जब माता-पिता बनने के सपना देखा तो कई शारीरिक समस्याओं ने उन्हें इससे वंचित रख दिया. लिहाज़ा लंबे चले ट्रिटमेंट और जतन के बाद महिला प्रेगनेंट हुई तो खुशी का ठिकाना न रहा. लेकिन जैसे—ैसे प्रेगनेंसी के दिन बीतने लगे कोख में पल रहे बच्चों के बारे में ऐसी दुविधा भरी जानकारी मिलने लगी जिसने इनकी खुशी को शंका में बदल दिया.

ब्रिटिश कपल हन्ना और डैन बेटसन लंबे इंतज़ार और लाख जतन के बाद माता-पिता बन पाए हैं. उनकी एक नहीं बल्कि जुड़वा बेटियां पैदा हुई जिससे वो बहुत खुश हैं. लेकिन उनकी चिंता खत्म नहीं हुई. वजह है बच्चियों का चमत्कारिक होना. जी हां, हन्ना और डैन की दो बेटियां एनाबेले और इसाबेल के दो दिल हैं लेकिन वो दोनों धड़ से जुड़ी हुई हैं. धड़कते दिल उनकी सलामती को बयां कर रहे हैं. मगर जिस्म से जुड़े होने से आने वाली समस्याएं डराने लगी हैं.

दिल से अलग मगर धड़ से जुड़ी चमत्कारी बहनें
हन्ना को कंसीव करने में दिक्कतें आ रही थी लिहाज़ा कपल ने Fertility treatment का सहारा लिया और जल्द ही वो प्रेगनेंट हो गई जिससे वे बहुत खुश थे. लेकिन जल्द ही उन्हें एक ऐसी सूचना मिली जिससे उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था खुशी हो या न हो. डॉ ने बताया की गर्भ में जुड़वा बच्चियां है. दोनों की धड़कने सुनी जा सकती है लेकिन शरीर के कई अंग एक-दूसरे से जुड़े हो सकते हैं. लेकिन कौन-कौन से अंग और कितने जुड़े होंगे इसका अंदाज़ा न डॉक्टरों का था न कपल को लग पा रहा था. प्रेगनेंसी की ऐसी स्थिति 25 लाख में किसी एक को होती है. जन्म के बाद बच्चियों के शारीरिक अवस्था के बारे में पूरी जानकारी हुई. एनाबेले और इसाबेल के अलग-अलग सिर, अलग धड़कते दिल, अलग-अलग हाथ, तो है लेकिन पैर, आंत और यूरिनल कॉमन हैं.

conjoined twins

सौ-सोशल मीडिया- ब्रिटेन में दो दिल मगर एक शरीर के साथ पैदा हुई बहनें, सर्जरी कर अलग करने की होगी कोशिश

सर्जरी के ज़रिए अलग करने की होगी कोशिश
प्रेगनेंसी कॉप्लिकेटेड थी लिहाज़ा उन्हें लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया ताकि एक विशेषज्ञ टीम एनाबेल और इसाबेल की डिलिवरी करा सके. इस स्थिति में 40 फीसदी बच्चे मृत पैदा होते है. और अगर बच भी गए तो 35 फीसदी ज्यादा दिन तक सर्वाइव नहीं कर पाते. अब पैरेंट बच्चियों की सर्जरी के लिए दिमागी तौर पर तैयार हो रहे हैं. जिसमें दोनों बच्चियों को शरीर से अलग करने की प्रक्रिया शुरु होगी. इस दौरान उन दोनों को एक-एक प्रोस्थेटिक पैर लगवाने पड़ेगे. हालांकी ये स्थिति सामान्य नहीं हैं. इन जुड़वा बच्चों को अपनी किशोरावस्था में कई सर्जरी की आवश्यकता होगी लेकिन उनके माता-पिता का कहना है कि वे दोनों बच्चों को एक स्वस्थ जीवन देने के लिए संकल्पित है. और ईश्वर पर भरोसा रखते हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Parenting, Shocking news, Weird news



Source link