Chapped Lips: सिर्फ कम पानी पीने से नहीं, इन 8 कारणों से भी फटते हैं होंठ, जानें

908f4032047b599c8c222014bc07d94d1674910705611635 original


Chapped Lips: सर्दियों के मौसम में होंठ फटने की समस्या ज्यादातर लोगों में देखी जाती है. होंठ तभी फटते जब इनमें से नमी चली जाती है और यह रुखे हो जाते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ सर्दियों में ही होंठ फटते या सूख जाते हैं. अगर आप इनका अच्छे से ख्याल नहीं रखेंगे तो गर्मियों में भी होंठों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. कई लोगों को होंठों को लगातार चबाने और पपड़ी को दांत से हटाने की आदत होती है, ये आदतें भी कई बार होंठ फटने का कारण बनती हैं. फटे हुए होंठ अक्सर जलन और दर्द का अनुभव कराते हैं. पानी कम पीने की वजह से भी कई बार यह समस्या पैदा हो जाती है. 

हालांकि सिर्फ यही कारण नहीं हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद ने होंठों के फटने के ऐसे कई कारण बताएं हैं, जिनको जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया है कि आखिर सही मात्रा में पानी पीने के बावजूद कैसे होंठ फट जाते हैं और सेंसेटिव हो जाते हैं. डॉ. शरद ने ऐसे 9 कारण बताएं हैं, जिनकी वजह से होंठों को नुकसान होता है. आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में…

1. फोम बेस्ड फेसवॉश के इस्तेमाल से आपके होठों को एलर्जी हो सकती है.  

2. कई महिलाएं मेकअप को हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं, जो उनके होठों की क्वालिटी को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप रिमूवर में बहुत ज्यादा सर्फेक्टेंट होते हैं.

3. कभी-कभी होठों को पुदीना, च्युइंग गम, बबल गम और माउथवॉश से भी एलर्जी हो जाती है.

4. लिपस्टिक लगाने से भी होंठ फटने की समस्या पैदा हो सकती है, खासतौर से मैट लिपस्टिक या लिप बाम जिसमें खुशबू होती है और मेन्थॉल या फिर कैप्साइसिन होता है.

5. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद ने बताया कि नेल पॉलिश से भी कई बार होंठों को एलर्जी हो जाती है, जिससे वे सेंसेटिव हो जाते हैं.

6. स्मोकिंग आपके पूरे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है, यहां तक कि आपके होंठों पर भी. क्योंकि इसकी वजह से होठों पर पिग्मेंटेशन होता है.

7. बहुत ज्यादा शराब पीने से भी होंठों को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि शराब होंठ को डिहाइड्रेटेड बनाने का काम करता है.

8. कुछ ऐसी दवाएं भी होती हैं, जिनके इस्तेमाल से होठों की सेंसिटिविटी की वजह बनती हैं.

ये भी पढ़ें: अच्छा! तो रणबीर कपूर ने इसलिए फेंक दिया था अपने फैन का फोन, सामने आई पूरी Video

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link