7 राज्यों में 14 महिलाओं से शादी रचाकर शख्स ने उड़ा दिए सभी के होश, डॉक्टर बन ठगे लाखों रुपये!

man 14 wives arrested in odisha


कहावत है कि ‘शादी के लड्डू जो खाए वो पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए’. मगर कई लोग तो इस लड्डू को 1 बार खाने के बाद भी नहीं पछताते और दोबारा खाने के लिए तैयार हो जाते हैं. आपने कई लोगों के बारे में सुना होगा जिन्हें 1 से ज्यादा शादियां की हैं. मगर हाल ही में भारत में एक शख्स के बारे में पता चला है जिसने 1-2 नहीं, 14 महिलाओं से शादी (Odisha Man married 14 women) की है. हैरानी की बात ये है कि उसने ये कारनामा अलग-अलग राज्यों में किया है.

ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने हाल ही में रमेश स्वेन (Ramesh Swain) नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो 60वें साल में है. शख्स पर आरोप है कि उसने 7 राज्यों में 14 महिलाओं से शादी (Man married 14 women from 7 states) की और उन सबसे झूठ बोलकर पैसे एंठे. रिपोर्ट के अनुसार शख्स ओडिशा के केंद्रपारा (Kendrapara) जिले के पतकुरा गांव का रहने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार वो शादी कर के, पैसे चुराकर (Man 14 wives cheated and rob money) फरार हो जाया करता था. भुवनेश्वर में गिरफ्तार हुए इस शख्स ने अपने खिलाफ सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

man 14 wives arrested in odisha 1

रमेश स्वेन (फोटो: News18)

शख्स ने 14 महिलाओं से की शादी
रिपोर्ट के अनुसार रमेश ने पहली शादी 1982 में की थी. इसके बाद उसने दूसरी शादी 2002 में की. भुवनेश्वर के डीसीपी ने बताया कि इन शादियों से शख्स के करीब 5 बच्चे थे. फिर साल 2002 से 2020 तक शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से दोस्ती की और अपनी पहली 2 पत्नियों को इस बारे में बिना बताए उन सबसे एक-एक कर शादी कर ली. शख्स भुवनेश्वर में अपनी 14वीं पत्नी के साथ रह रहा था जो दिल्ली में एक स्कूल टीचर थी. महिला को किसी तरह उसकी शादियों के बारे में पता चला और उसने पुलिस में शिकायत कर दी.

14वीं पत्नी ने खोल दिया शख्स का सच
पुलिस ने शख्स को उसके किराय के मकान से गिरफ्तार किया. डीसीपी ने बताया कि वो मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिडल-एज तलाकशुदा महिलाओं से संपर्क साधता था जो नए साथी की तलाश में होती थीं. इसके बाद वो उनके पैसे लेकर भाग जाता था. वो हर बार खुद को डॉक्टर बताता था और वकील, डॉक्टर जैसी पढ़ी-लिखी महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. शख्स की पहली दो पत्नियां ओडिशा से ही थीं जबकि बाकी की पत्नियां दिल्ली, पंजाब, असाम, झारखंड जैसे राज्यों से हैं. महिला ने पिछले साल जुलाई में पति की शिकायत पुलिस में की थी. उसने साल 2018 में महिला से दिल्ली में शादी की और साथ में उसे भुवनेश्वर ले आया था. पुलिस को शख्स के पास से 11 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड, और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं. जानकारी के अनुसार वो हैदराबाद और एर्नाकुलम में भी ठगी के आरोप में पहले 2 बार गिरफ्तार हो चुका है.

Tags: Ajab Gajab news, Odisha, Weird news



Source link