आज से एमेजॉन से खरीदें OnePlus का नया फोन, ऑफर में मिल रहा है 5 हजार तक का डिस्काउंट

3249a1a1d720e74357bd0b01aacbc498 original


OnePlus 10 Pro 5G On Amazon: आईफोन और सैमसंग के महंगे फोन को टक्कर देने के लिये एमेजॉन पर लॉन्च हुआ है वन प्लस का नया जबरदस्त फोन लॉन्च. इस फोन पर लॉन्च होते ही 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. OnePlus 10 Pro 5G प्रीमियम सेगमेंट का फोन है और इसका कैमरा और भी ज्यादा जबरदस्त है.

See Amazon Deals and Offers here

765b57bcc0ccab7a64cba2602f80eae0 original

OnePlus 10 Pro 5G (Volcanic Black, 8GB RAM, 128GB Storage) 

Amazon Deal OnePlus 10 Pro 5G (Volcanic Black, 8GB RAM, 128GB Storage)

इस फोन में 2nd Gen Hasselblad की ओर से डेवेलप्ड ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48 MP का मेन कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है इसमें 1/1.56” साइज के सेंसर दिये हैं साथ ही 8 MP Telepoto लेंस दिये हैं. 2 MP Monochorme कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा है

OnePlus 10 Pro 5G की कीमत

वन प्लस की  सीरीज के महंगे फोन में OnePlus 10 Pro 5G लॉन्च हुआ है  जिसकी कीमत है 66,999. इस फोन पर SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 4,500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. साथ ही इस फोन पर 22,250 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. इस फोन को एक्सक्लूसिवली एमेजॉन से खरीद सकते हैं.

Amazon Deal OnePlus 10 Pro 5G (Volcanic Black, 8GB RAM, 128GB Storage)


4fdb9b29de45314e2429a771ffc46dc4 original

OnePlus 10 Pro 5G के फीचर्स

  • इस फोन को ग्रीन और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. इस फोन को कूलिंग सिस्टम बेस्ट है. इस फोन पर कितनी भी देर गेम खेलें या बात करें लेकिन ये फोन गर्म हीट अप नहीं होगा.
  • इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1प्रोसेसर है. फोन में एंड्रियोड 12 बेस्ड ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम है
  • Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है और इसमें लेटेस्ट LTPO टेक्नॉलोजी है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर है.
  • इस फोन में 8GB RAM है और 128GB Storage है. साथ ही इसका स्पेशल फीचर बिल्ट इन एलेक्सा भी है
  • फोन में 80 वॉट वार्प चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी है साथ ही 50W की वायरलेस चार्जिंग केपेबिलिटी भी है. ये फोन सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाता है.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link