Galaxy S22 की प्री-बुकिंग पर बंपर ऑफर, 2999 में मिलेगी 27 हजार रुपये वाली स्मार्टवॉच

c02d07841a876a88a989c61ff558ef15 original


Big Discount on Galaxy S22 Series Phone : सैमसंग (Samsung) भारत में गैलेक्सी एस 22 सीरीज (Galaxy S22 Series) के तहत अपने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है. तीनों मॉडल के लिए कंपनी प्री-ऑर्डर 23 फरवरी से शुरू कर रही है. यह बुकिंग 10 मार्च तक करा सकते हैं. फोन की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से करा सकते हैं. फोन की डिलिवरी 11 मार्च से शुरू होने का दावा किया जा रहा है. इस बीच कंपनी ने प्री-बुकिंग के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं. इन ऑफर से लोगों को काफी फायदा हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा ऑफर.

क्या है पूरा ऑफर

कंपनी के मुताबिक, अगर आप गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (Galaxy S22 Ultra) की प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको 26999 रुपये वाली गैलेक्सी वॉच 4 सिर्फ 2999 रुपये में मिलेगी. गैलेक्सी एस22 (Galaxy S22) और गैलेक्सी एस22 प्लस (Galaxy S22 Plus) की प्री-बुकिंग करने पर आपको 11999 रुपये वाला गैलेक्सी बड्स 2 टीडब्ल्यूएस (Galaxy Buds 2 TWS) सिर्फ 999 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आपके पास गैलेक्सी एस (Galaxy S) और गैलेक्सी नोट सीरीज है और इसे गैलेक्सी एस22 सीरीज से अपग्रेड करना चाहते हैं तो प्री-बुकिंग के दौरान आपको 8000 रुपये का बोनस भी मिल सकता है. प्री-बुकिंग न कराने पर भी 5 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिल जाएगा.

क्या है तीनों फोन की कीमत

सैमसंग ने भारत में लॉन्चिंग के दौरान Galaxy S22 की कीमत से भी पर्दा हटाया. Samsung Galaxy S22 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी मेमोरी की कीमत 72,999 रुपये, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है. अब बात अगर Samsung Galaxy S22+ की करें तो इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 84,999 रुपये तो 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 88,999 रुपये होगी. वहीं, Samsung Galaxy S22 Ultra के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है, इसके 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,18,999 रुपये होगी. कंपनी ने बताया कि Galaxy S22 Ultra का 1 टीबी स्टोरेज वाला मॉडल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें

Galaxy S22 Series Launch: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए गैलेक्सी एस22 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स, कितनी है कीमत

Flipkart New Offer: अब फ्लिपकार्ट पर सही दाम पर बेचें अपना पुराना फोन, जानिए क्या है प्रोसेस



Source link