BSNL ने जियो का रुतबा कर दिया खत्म, 3 रुपये से कम खर्च कर सालभर तक रिचार्ज कराने की मिल रही छुट्टी – Times Bull

BSNL PLAN


नई दिल्लीः देश की बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल इन दिनों नए-नए प्लान लेकर मार्केट में गर्दा मचा रही है, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं। वैसे तो देश की सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो गिनी जाती है, लेकिन बीएसएनएल के कई प्लान ऐसे हैं, जो सब पर भारी पड़ रहे हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

अगर आपने बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान नहीं कराया तो फिर डेफिनेटली पछतावा करना होगा। आज हम बीसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका दिल जीतने के लिए काफी है। इस प्लान की कीमत की बात करें तो वैलिडिटी के हिसाब से ज्यादा नहीं है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

एक बार रिचार्ज कराकर सालभर तक बिल्कुल फ्री हो सकते हैं। इस प्लान की कीमत की बात करें तो 800 रुपये से कम 797 रुपये तय की गई है। प्लान में क्या-क्या सुविधा मिल रही हैं, यह जानने को आर्टिकल नीचे तक पढ़ना होगा।

रिचार्ज प्लान में मिल रही यह बंपर सुविधाएं

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी में गिने जाने वाली बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान का प्राइस 797 रुपये तय किया गया है। इस प्लान में वैलडिटी की बात करें तो एक साल यानि 365 दिन निर्धारित की गई है। आपने इसका रिचार्ज नहीं कराया तो फिर पछतावा करना होगा, जो मौका बार-बार नहीं आता है।

इसमें यूजर्स को 2जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। साथ ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी दी जा रही है। प्लान में मैसेजिंग के लिए रोजाना 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।

बिना डेटा के भी चलता रहेगा इंटरनेट

बीएसएनएल का प्लान ऐसा कि प्रतिदिन के हिसाब से यूजर्स को 2 GB इंटरनेट डेटा प्रदान किया जा रहा है। सबसे खास बात कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 40 Kbps की रफ्तार से इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में आप जल्द ही रिचार्ज करान का सपना साकार कर सकते हैं।

 



Source link