VIP मोबाइल नंबर चाहने वालों के लिए BSNL लाया शानदार मौका, इस तरह पाएं बेस्ट नंबर

e23a516eb916bf8d77ca138beda27353 original


बात चाहे गाड़ी की हो या फोन की, वीआईपी नंबर (VIP Number) लेना हर कोई पसंद करता है. सब की इच्छा होती है कि नंबर ऐसा हो जो एक नजर में दिमाग पर चढ़ जाए, लेकिन सीमित संख्या होने की वजह से वीआईपी नंबर मिलना इतना आसान नहीं होता है. अगर आप भी वीआईपी नंबर की चाह रखते हैं तो आपके लिए बीएसएनएल (BSNL) खास मौका लेकर आया है. इसके तहत आप कम आसानी से वीआईपी नंबर खरीद सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको बिडिंग प्रोसेस से गुजरना होगा. आइए आपको बताते हैं पूरा ऑफर.

ई-ऑक्शन में लेना होगा भाग

बीएसएनएल वीआईपी नंबर की स्कीम पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर के लिए लेकर आई है. इस स्कीम का फायदा कोई भी उठा सकता है. वीआईपी नंबर लेने के लिए आपको पहले बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद नंबर के लिए ई-ऑक्शन में शामिल होना होगा. ई-ऑक्शन में आपको कई वीआईपी नंबर मिलेंगे, आप अपनी पसंद के नंबर पर एक बिड लगाएंगे. अगर आपकी बिड सबसे बेस्ट होगी तो आपको वह नंबर मिल जाएगा.

ये है पूरा प्रोसेस

अगर आप भी वीआईपी नंबर लेने की इच्छा रखते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले bsnl.co.in पर जाएं.
  • अब वेबसाइट में सबसे ऊपर Login/Register पर क्लिक करें.
  • आपको अपना कोई मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
  • इसके बाद आपका लॉगिन अकाउंट बन जाएगा.
  • अब बीएसएनएल की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने वीआईपी नंबरों की लिस्ट खुल जाएगी.
  • अपनी पसंद का कोई भी नंबर चुनने के बाद Continue to Cart पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फी का भुगतान करना होगा. यह पैसा रिफंडेबल होगा.
  • नंबर पर बिडिंग शुरू होने के बाद अपना अमाउंट टाइप करके सब्मिट कर दें. हर नंबर के लिए तीन लोगों को चुना जाएगा. इन तीनों में से जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी, उसे नंबर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें

आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर है इस मैलवेयर की नजर, इस तरह अपने डिवाइस को रखें सेफ

भारत में लॉन्च होने वाले हैं Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ तारीख फाइनल जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स



Source link