मच्छरदानी में फंस गए हत्या करने आए भाई, भतीजा और बेटा, बच गई चंदेश्वर की जान, See Video

attemper to murder 1


मोतिहारी. संपत्ति के लालच में पिता की हत्या की साजिश बेटों ने चाचा के साथ मिलकर रची. दुकान की छत पर सो रहे पिता की हत्या करने की नीयत से रात के अंधेरे में वे सभी रेंगते-रेंगते पहुंचे पास पहुंचे और पिता पर हमला कर दिया. हमले की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

हत्या की यह कोशिश लखौरा थाना क्षेत्र में की गई है. पिता की हत्या की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि भाई और छोटे बेटे की प्रताड़ना से परेशान चंदेश्वर प्रसाद बड़े बेटा के साथ रहने लगे. लखौरा थाना के दूहो सुहो गांव में पैतृक घर से कुछ दूरी पर बड़े बेटे ने अपना घर बनाया है. वहीं उसने बालू-छड़ की दुकान खोल रखी है. पिता इसी बड़े बेटे के साथ रहते हैं.

छोटे बेटे के खिलाफ चंदेश्वर प्रसाद ने मोतिहारी सदर एसडीओ को कुछ दिन पहले शिकायती पत्र देकर जान और संपत्ति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिसपर तत्कालीन थानाध्यक्ष ने समझौता भी कराया था. लेकिन शराब और गांजे के लती छोटे बेटे संजय कुमार ने चाचा हरिशंकर प्रसाद और चचेरे भाई पुरुषोत्तम कुमार से मिलकर जमीन हड़पने के लिए पिता की हत्या की योजना बनाई. इस योजना के तहत 6 जुलाई की रात बड़े बेटे के घर की छत पर कुल 5 लोग हुंचे. पिता यहीं सो रहे थे. तीनों साजिशकर्त्ता के हाथ में पिस्टल थी. छत पर रेंगते हुए तीनों सो रहे चन्देश्वर प्रसाद की खाट तक पहुंचे और गला दबाने की कोशिश की. लेकिन चंदेश्वर प्रसाद मच्छरदानी के अंदर सोए थे और ये तीनों हमलावर मारपीट के दौरान मच्छरदानी में उलझ गए. तबतक चंदेश्वर प्रसाद हो हल्ला करते लगे, इन तीनों के साथ आए दो लोग सबसे पहले भागे, इस शोरगुल से घबराए हमलावर भी भागने लगे, तब तक चन्देश्वर प्रसाद ने भी भाग कर अपनी जान बचा ली.

जमीन के लिए जमीर से समझौता, देखें वीडियो

भाई, भतीजे और बेटे की इस करतूत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. दरअसल, दुकान की सुरक्षा के मद्देनजर बड़े बेटे ने मकान की छत पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. वारदात वाली रात यहां रिकॉर्ड हुए वीडियो में जिसमें छोटे बेटे संजय कुमार, भाई हरिशंकर प्रसाद और भतीजे पुरुषोत्तम कुमार की पूरी हरकत कैद हो गई है. 6 जुलाई की रात हुई इस वारदात की कोशिश की प्राथमिकी लखौरा थाने में 7 जुलाई को दर्ज की गई है. लखौरा के थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Motihari news, OMG Video



Source link