बोनी कपूर ने बताया बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में फर्क, कहा- वो भारत के लिए फिल्म बनाते हैं

boney kapoor and ajith 1646639799


पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच जोरदार टक्कर चल रही है। एक नई हवा चली है जिसके आधार पर साउथ की फिल्मों को प्रमोट किया जा रहा है और उन्हें कई कारणों से बॉलीवुड से ऊपर बताया जा रहा है। साउथ की कई फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई हैं और आने वाले वक्त में भी साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं। इसी बीच बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कंपैरिजन को लेकर बोनी कपूर ने अपना ओपिनियन दिया है।

बॉलीवुड पिज्जा देता है और साउथ थाली

फर्स्ट पोस्ट के साथ बातचीत में बोनी कपूर ने कहा कि बॉलीवुड जहां मैक डॉनल्ड्स है वहीं साउथ सिनेमा घर की थाली है। बोनी कपूर ने इस इंटरव्यू में साउथ सिनेमा द्वारा बॉलीवुड को ओवरशैडो किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बोनी कपूर ने कहा कि साउथ सिनेमा एक कंप्लीट फैमिली ड्रामा पैकेज पेश करता है जिसमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी सब होता है।

बोनी कपूर ने भी की साउथ फिल्मों की तारीफ

बोनी कपूर ने कहा कि साउथ की ज्यादातर फिल्में सिर्फ भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं और इनके डब वर्जन नॉर्थ के दर्शकों में काफी लोकप्रिय और कामयाब रहते हैं। बोनी कपूर ने कहा, ‘आज मुंबई के फिल्ममेकर्स McDonald’s, KFC, पिज्जा सर्व कर रहे हैं जहां आपको वो मिलता है जो आप ऑर्डर करते हैं, जबकि साउथ की फिल्मों में आपको थाली मिलती है जिसमें रोटी, दाल-चावल, सब्जी, चिकन वगैरह होता है।’

क्यों हिट हो जाती हैं साउथ की फिल्में?

साउथ के फिल्ममेकर्स की तारीफ करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि उनकी फिल्मों में थोड़ी-थोड़ी हर चीज देखने को मिलती है। जो दर्शकों को चाहिए वो सारा कुछ ही फिल्म में डालने की कोशिश की जाती है। यही वजह है कि साउथ की फिल्में आज नॉर्थ के दर्शकों को बहुत पसंद आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई अजीत स्टारर फिल्म वलिमई ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। सिर्फ 10 दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।



Source link