264 घंटे बिना रुके दिन-रात उड़ता रहा पक्षी, 13,500 km का सफर तय कर बनाया रिकॉर्ड! – guinness world record bird flies over 13500 km without stopping sets world record pratp – News18 हिंदी

godwit bird


Guinness World Record: हर इंसान के पास कोई न कोई प्रतिभा होती है. उसी के दम पर इंसान अपने लिए एक मुकाम हासिल करता है. कोई अच्छा गाना गाता है, खेलता अच्छा है या फिर किसी को पढ़ाई अच्छी तरह से समझ में आती है. कुछ लोग अपने अजीबोगरीब शौक के बल पर नाम कमाते हैं तो कुछ लोग अजीब काम करके. हालांकि प्रतिभा सिर्फ इंसानों में ही नहीं पशु-पक्षियों में भी होती है, जिसके बल पर वो अपना नाम रोशन कर सकते हैं.

ऐसे ही एक मजबूत पंखों वाले प्रतिभावान पक्षी ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Longest Flight World Record) अपने नाम कर लिया है. 5 महीने के एक पक्षी ने अलास्का से ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया तक का हज़ारों किलोमीटर लंबा सफर तय किया है. वो 11 तक लगातार उड़ता रहा और बीच में कहीं भी नहीं रुका. अब उसके नाम इतनी लंबी लगातार उड़ान का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. खुद भले ही पक्षी को ये न पता हो कि उसने क्या किया है, लेकिन वो सुर्खियों में आ चुका है.

264 घंटे लगातार उड़ता रहा पक्षी
बार टेल्ड गॉडविट नाम के इस पक्षी ने अलास्का से ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के लिए 13 अक्टूबर को उड़ान भरी और 25 अक्टूबर को इसे पूरा कर लिया. वो 11 दिन तक लगातार उड़ता रहा औ 13 हज़ार 560 किलोमीटर की दूरी तय कर ली. पक्षी के पीठ के निचले हिस्से पर सैटेलाइट टैग लगाया गया था, जिसके ज़रिये उसे ट्रैक किया गया. पक्षी ने ओशिनिया, वानुअतु और न्यू केलडोनिया द्वीपों को पार करते हुए लगातार उड़ान भरी और तस्मानिया में जाकर नीचे उतरा. 5जी टैग के ज़रिये उसकी उड़ान को ट्रैक करने के बाद उसके नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

Longest Flight World Record, Guinness world Record, Bird Longest Flight World Record, Bar-Tailed Godwit, Bar-Tailed Godwit Bird, Bar-Tailed Godwit Bird Record, Alaska to Tasmania, Bird Flies Over 13500 km Without Stopping

बार टेल्ड गॉडविट प्रजाति के पक्षी अपनी लंबी उड़ान के लिए मशहूर हैं. (Credit- Pixabay)

लंबी उड़ान में माहिर हैं गॉडविट
ऐसा नहीं है कि बार टेल्ड गॉडविट प्रजाति के पक्षी ने कोई रिकॉर्ड दर्ज किया हो. वो अपनी लंबी उड़ान के लिए मशहूर हैं और साल 2020 में भी 11 दिन में इसी प्रजाति के एक पक्षी ने लगातार 12 हज़ार किलोमीटर का सफर तय किया था. ये पक्षी अलास्का से न्यूज़ीलैंड उड़ते हुए पहुंचा था. साल 2021 में भी ये पक्षी 13 हज़ार 50 किलोमीटर तक लगातार उड़ता रहा और फिर नीचे उतरा. उड़ान के दौरान ये पक्षी कुछ भी खाते या पीते नहीं हैं. इनका वजन 250 से 450 ग्राम तक होता है और पंखों की चौड़ाई 70 से 80 सेंटीमीटर होती है. इनकी प्रजाति अलास्का में ही पाई जाती है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link