Bigg Boss 16: सलमान खान पर इस एक्ट्रेस ने लुटाया प्यार, कहा- ‘आपका चेहरा सबसे पहले देखना बनता है’


सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस (Bigg Boss)के फैन्स आज काफी खुश हैं, क्योंकि छोटे पर्दे पर एक बार फिर से बिग बॉस की आवाज सुनाई देगी। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आज रात से आगाज हो जाएगा और एक बार फिर कुछ कंटेस्टेंट्स घर के अंदर कैद होंगे। अभी तक आधिकारिक तौर पर एक ओर जहां सिर्फ अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) का नाम लिया गया है तो वहीं दूसरी ओर बाकी कंटेस्टेंट्स के प्रोमोज आना शुरू हो गए हैं, हालांकि उनके चेहरे नहीं दिखाए गए हैं। ऐसे में एक एक्ट्रेस का प्रोमो भी सामने आया है

निमृत कौर अहलूवालिया का क्यूट अंदाज!

कलर्स ने एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस में एक एक्ट्रेस आंख पर पट्टी बांधे बिग बॉस के स्टेज पर आती हैं और फिर सलमान खान का हाथ पकड़कर कहती हैं- ‘हिंदुस्तान का सबसे बड़ा शो करने जा रही हूं तो जाहिर सी बात है कि आपका चेहरा तो सबसे पहले देखना बनता है।’ इसके बाद एक्ट्रेस सलमान के गले लग जाती हैं। इस प्रोमो को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक्ट्रेस छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया हैं।

 

कब होगी करण-तेजसी और राजीव की एंट्री

सोशल मीडिया बिग बॉस के प्रीमयर से पहले ही कई राज खुलने लगे हैं। इस बीच ट्विटर पर BiggBoss_Tak ने एक अपडेट दिया । ट्वीट में बताया गया है कि बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश, सेकंड रनरअप करण कुंद्रा और कंटेस्टेंट राजीव अदातिया बिग बॉस 16 के सर्कस हाउस में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के साथ दूसरे हफ्ते एंट्री मारेंगे। वहीं ये तीनों करीब एक हफ्ते तक घर में ही रहेंगे, बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ।’

कब शुरू होगा बिग बॉस 16

गौरतलब है कि बिग बॉस 16, अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही टीवी पर दस्तक देगा। एक और दो अक्टूबर को बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर होगा। घर वाले बिग बॉस के घर में 105 दिनों तक कैद रहेंगे। बात शो की टाइमिंग की करें तो रात को 10 बजे शो कलर्स पर टेलीकास्ट होगा। वहीं इस सीजन वीकेंड का वार शनिवार और रविवार नहीं, बल्कि शुक्रवार और शनिवार हुआ करेगा। वीकेंड का वार एपिसोड रात को 9.30 बजे टेलीकास्ट हुआ करेगा।

 



Source link