BIGG BOSS 16: सलमान खान से कितनी कम- ज्यादा है ‘बिग बॉस’ की फीस, जानें कौन है ये वॉयस आर्टिस्ट


बिग बॉस 16 (BIGG BOSS 16) का आगाज हो गया है और सभी 16 कंटेस्टेंट्स (BIGG BOSS 16 Contestants Final List) ने घर में एंट्री कर ली है। बिग बॉस 16 में इस बार कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनका कोई जिक्र ही नहीं था, ऐसे में उन्हें शो में देखना एक बड़ा सरप्राइज है। सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं और उनका स्वैग फिर से देखने को मिल रहा है। बीते दिनों सलमान खान की बिग बॉस फीस को लेकर काफी चर्चा थी, हालांकि सलमान ने इसकी सच्चाई प्रेस इवेंट में बताई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस की आवाज कौन देता है और उसे कितनी फीस मिलती है?

अतुल कपूर देते हैं आवाज

बता दें कि बिग बॉस की शुरुआत साल 2006 से हुई थी और तब से ही बिग बॉस की आवाज को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। बिग बॉस के होस्ट तो बदलते रहे लेकिन आवाज नहीं। बिग बॉस को आवाज देने वाले वॉयस आर्टिस्ट का नाम अतुल कपूर है। अतुल कपूर एक जाने माने आर्टिस्ट हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अतुल को एक सीजन के लिए 50 लाख रुपये मिलते हैं।

 

 

कौन हैं बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स

हर बार की तरह बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी चर्चा थी और कई सेलेब्स के नाम काफी सुर्खियों में थे। ऐसे में एक ओर जहां कुछ नाम सही साबित हुए तो कुछ पूरी तरह से गलत। हालांकि शो के पहले दिन सभी चेहरे सामने आ चुके हैं। बता दें कि इस बार बिग बॉस 16 में गोरी नागोरी, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, अब्दु रोज़िक , मान्या सिंह, एमसी स्टेन, गौतम सिंह विज, अर्चना गौतम, श्रीजिता डे, टीना दत्ता, निम्रत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता और साजिद खान नजर आ रहे हैं।



Source link