Bigg Boss 16: क्यों एलिमिनेट हुए अब्दू रोजिक? साजिद-शिव समेत इमोशनल हुए ये कंटेस्टेंट


ऐप पर पढ़ें

Bigg Boss 16 Weekend ka Vaar: बिग बॉस 16 के छोटे भाई जान यानि कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक क्या एलिमिनेट हो चुके हैं? यह वो सवाल है जो बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद सभी के दिमाग में घूम रहा है। प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक को आदेश देते हैं कि वो सभी घरवालों से विदा लेकर बाहर आ जाएं। यह सुनते ही जैसे घर के सभी कंटेस्टेंट्स के ऊपर पहाड़ टूट पड़ता है। लेकिन क्या वाकई अब्दू को घर से बेघर कर दिया गया है?

भर आईं अब्दू और साजिद की आंखें

अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के वो इकलौते कंटेस्टेंट हैं जिन्हें इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों की लिस्ट में जगह मिली है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के बाहर आ जाने का आदेश देने पर अब्दू रोजिक समेत सभी घरवालों की आंखें नम हो जाती हैं और वह गले मिलकर सभी से विदा लेते हैं।

किस वजह से बेघर हुए छोटे भाई जान?

अब्दू रोजिक को आंसू पोछते हुए दिखाया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड ऑडियो में बताया गया है कि जानिए क्यों बीच सफर में ही घर से विदा हुए छोटे भाई जान? ऐसे में यह सवाल भी उठना लाजमी है कि शायद अब्दू को वोटों की कमी के चलते नहीं बल्कि किसी और वजह से बिग बॉस हाउस से बेदखल किया जा रहा है।

अब्दू की विदाई पर फैंस की नाराजगी

लेकिन असली वजह तो एपिसोड देखने के बाद ही साफ हो पाएगी। वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, ‘अब्दू को कहना पड़ रहा है घरवालों को अलविदा, क्या आपको भी उनकी विदाई को देख कर लग रहा है बुरा?’ वीडियो पर कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने अब्दू रोजिक को निकाले जाने पर नाराजगी और तकलीफ जाहिर की है। कई यूजर्स ने अब्दू की जगह दूसरे खिलाड़ियों को निकाले जाने की बात कही है।



Source link