बड़ी खबर! अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, जानिएं नया अपडेट – Times Bull

7th Pay Commission New Update


7th Pay Commission New Update: अगर आप या फिर आपके परिवार में कोई भी केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) है तो ये उनके लिए बड़ी खबर है। क्यों कि अब उनकी किस्मत चमकने वाली है। सरकार (Central Governemnt) के द्वारा दिया जा रहा लाभ देश के करीब एक लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस साल जुलाई महीने में कर्मचारियों के डीए में बड़ा इजाफा (DA Hike) होने जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें इस समय कर्मटचारियों को 42 फीसदी के हिसाब से DA (Dearness allowance) मिल रहा है। इस साल मार्च में सरकार ने डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया था लेकिन अब जुलाई में फिर से DA (Dearness allowance) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:- Haryanvi Dance: Rachna Tiwari का नहीं कोई तोड़, महफिल में लगाए ऐसे ठुमके कि खूब बरसे नोट

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर




 

बता दें AICPI Index की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, अभी मंहगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले आंकड़ो में ये साफ कर दिया जाएगा कि डीयरनेस अलाउंस (Dearness allowance) में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। फिलहाल इसके बारे में सरकार ने ऑफिशियल रुप से ऐलान नहीं किया है।

मंहगाई से मिलेगी राहत

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को DA दिया जाता है। देशभर में लगातार बढ़ रही मंहगाई के कारण से सरकार साल में 2 बार DA में संसोधन करती है। इससे कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में भी सुधार होता है। कर्मचारियों को डीयरनेस अलाउंस और पेंशनधारकों को डीयरनेस रिलीफ की सहुलियत दी जाती है।

इसे भी पढ़ें:- बाप रे! इतना सस्ता फोन OPPO A17 पर 11 हजार का डिस्काउंट, यूजर्स की लगी लॉटरी

जानिएं कितना होगा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission के तहत कर्मचारियों के बेसिक वेतन पर DA की कैलकुलेशन की जाएगी। बता दें कि यदि किसी कर्मचारी की कम से कम सैलरी 25,000 रुपये है तो फिर उसका DA 25 हजार रुपये का 34 फीसदी होगा यानि कि तकरीबन 8500 रुपये का होगा। जानकारी के लिए बता दें ये सिर्फ उदाहरण के रुप में है।

इसे भी पढ़ें:- Nirahua को छोड़ विदेश जाकर Pawan Singh की बाहों में टूट पड़ी Madhu Sharma, यूट्यूब पर मचा हड़कंप

श्रम मंत्रालय की ओर से किए गए बदलाव

श्रम मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की तरफ से डीए कैलकुलेशन के फॉर्मुले में काफी बदलाव किया गया था। मंत्रालय के द्वारा DA के बेसिक ईयर 2016 में बदलाव किया था और वेजेस-रेट-इनडेक्स में नई सीरीज को जारी किया। लेबर मंत्रालय ने कहा कि बेस ईयर 2016 के साथ वेजेस-रेट-इनडेक्स की नई सीरीज 1963 से 1965 के बेस ईयर की पुरानी सीरीज की जगह ली है।



Source link